अपने देखा होगा किसी-किसी साइट को 2 Domain Address से भी खुलते है, जैसे www.demo.com और www.demo.in पे एक ही वेबसाइट खुलेगा अगर आप भी चाहते है तो ऐसा कर सकते है बस आपको कुच्छ सेट्टिंग(Setting) करना होगा इसके लिए आपक दो डोमेन(Domain) नाम लेना होगा जैसे मेरे साथ हुवा मैं पहले (.in) लिया फिर मुझे लगा इससे सिर्फ़ इंडिया मे ही मेरा ब्लॉग ओपन(Open) होगा तो मैने और एक डोमेन (.com) ले लिया और उसके बाद www.hindi99news.in को www.hindi99news.com मे फॉर्वर्ड (Forward) कर दिया बस अब मेरा ब्लॉग(Blog) दो Address से ओपन होता है
2 डोमेन (Domain) रखने से फ़ायदा क्या है?
अगर आप अपने ब्लॉग मे 2 डोमेन(Domain) नाम रखते है तो विज़िटर आराम से आपका ब्लॉग का नाम याद रखेगा जैसे कभी वो भूल भी जाए की .com डाले या .in तो वो किसी एक भी Address डालेगा तो आपका वेबसाइट खुलेगा
कैसे करे?
इसके लिए आपको जिस वेबसाइट से डोमेन खरीदे है वहा पे Setting करे मेरा डोमेन Godaddy पर है. अगर अपने दूसरा वेबसाइट से डोमेन खरीदा हे तो हो सकता है पेज दूसरा खुले पर setting सेम ही करे.
1. My Product मे जाए
यहा पे आप जिस डोमेन को Forward करना चाहते है उसमे DNS MANAGE मे क्लिक(Click)करे
मान लीजिए आपका पहले .com था और अपने .in खरीदा है तो .in का Manage Dns मे जाए.
अगर आपका डोमेन पह्ले .in था और आपने .com खरीदा है तो सेम तरीका से कर सकते है, पर इससे आपका ब्लॉग .in मे ही फॉर्वर्ड होगा. पर आप चाहते है. की मेरा ब्लॉग .com मे खुले और .in फॉर्वर्ड हो .com. मे तो आप अपना .in मे manage dns मे जाके DNS Zone का Record Delete कर दे उसके बाद फिर से अपने ब्लॉग मे Domain सेट करे और .com मे record डाले उसके बाद .in मे ये setting करे आपका .in – .com .कॉम मे Forword हो जाएगा,,
1. Dns Manage मे क्लिक करे अब एक न्या पेज खुलेगा.
2. सबसे नीचे Forwarding का Option होगा उसके बगल (ADD) मे क्लिक करे.
3. जिस domain मे फॉर्वर्ड करना चाहते है वो Address डाले.
4. अपडेट (Update) सेलेक्ट करे.
5. सेव कर ले,
बस हो गया आप देख सकते है अपना पेज खोल के दोनो नाम से खुलेगा अगर नही खुले तो थोड़ा देर इंटिजार करे हो जाएगा सेट होने मे 40 मिनिट लगता है.
आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इसे Social Media मे Share करे. कोई सवाल हो तो कृपया कॉमेंट करे