सभी Android Phone एक जैसे नहीं होते हैं। हर अलग-अलग कंपनी के एंड्राइड फ़ोन में फंक्शन थोड़ा अलग होता हैं जिस कारण Screenshot लेने का भी तरीका अलग-अलग होता हैं। हालाँकि एंड्राइड वर्शन 4.0 के बाद लगभग सभी एंड्राइड मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेने का तरीका एक जैसा हैं। यहाँ पर किसी भी कंपनी के Android Mobile में Screenshot लेने का आसान तरीका बताया गया हैं।
Android Phone Me Screenshot Kaise Liya Jata Hai
Screenshot लेने के लिए कई Apps भी उपलब्ध हैं, पर एंड्राइड फ़ोन में पहले से ही स्क्रीनशॉट लेने का Option दिया रहता हैं। इसलिए Apps Install करने का जरुरत नहीं हैं। लगभग सभी मोबाइल में Screenshot लेने का तरीका हैं की पॉवर बटन (Power Button) मतलब की स्विच ऑफ (Switch Off) करने वाला बटन और साथ में वॉल्यूम डाउन बटन (Volume Down) जिससे वॉल्यूम का होता हैं, दोनों बटन को साथ में 2-3 सेकंड के लिए दबाये, बस स्क्रीनशॉट हो जायेगा। हालाँकि कई फ़ोन में वॉल्यूम डाउन बटन के साथ होम बटन (Home Button) का दबाने पर स्क्रीनशॉट होता हैं।
इसके आलावा ऊपर नोटिफिकेशन पैनल मतलब की ऊपर सट्टर डाउन करने पर भी स्क्रीन शॉट लेने का ऑप्शन आता हैं, जिसमे स्क्रीनशॉट लिखा होगा या आइकॉन (Icon) बना होगा.
स्क्रीन शॉट लेने का बाद फोटो कहा जाता हैं
स्क्रीनशॉट से लिया गया फोटो आप अपने गैलरी और फाइल मैनेजर में चेक कर सकते हैं. हालाँकि ये फोटो फाइल मैनेजर के मीडिया फाइल में होगा.
How to Take Screenshot Any Android Mobile Phone in Hindi
Acer phones
- कुछ सेकंड के लिए पॉवर बटन और वॉल्यूम-डाउन बटन दोनों साथ में दबाए रखें (Power Button + Volume Down Button)
- ऊपर नोटिफिकेशन पैनल (Notification Panel) को डाउन (Down) करे, यहाँ पर स्क्रीन शॉट लिखा होगा या स्क्रीन शॉट का आइकॉन बना होगा, वहां पर टैप करे.
Asus phones
- कुछ सेकंड के लिए पॉवर बटन और वॉल्यूम-डाउन बटन दोनों साथ में दबाए रखें (Power Button + Volume Down Button)
- ऊपर नोटिफिकेशन पैनल को डाउन करे, यहाँ पर स्क्रीन शॉट लिखा होगा या स्क्रीन शॉट का आइकॉन बना होगा, वहां पर टैप करे.
Google phones
- Nexus: – कुछ सेकंड के लिए पॉवर बटन और वॉल्यूम-डाउन बटन दोनों साथ में दबाए रखें (Power Button + Volume Down Button)
- Pixels: – कुछ सेकंड के लिए पॉवर बटन और वॉल्यूम-डाउन बटन दोनों साथ में दबाए रखें (Power Button + Volume Down Button)
Gionee Phones
- कुछ सेकंड के लिए पॉवर बटन और वॉल्यूम-डाउन बटन दोनों साथ में दबाए रखें (Power Button + Volume Down Button)
- ऊपर नोटिफिकेशन पैनल को डाउन करे, यहाँ पर स्क्रीन शॉट लिखा होगा या स्क्रीन शॉट का आइकॉन बना होगा, वहां पर टैप करे.
HTC phones
- कुछ सेकंड के लिए पॉवर बटन और वॉल्यूम-डाउन बटन दोनों साथ में दबाए रखें (Power Button + Volume Down Button)
- ऊपर नोटिफिकेशन पैनल को डाउन करे, यहाँ पर स्क्रीन शॉट लिखा होगा या स्क्रीन शॉट का आइकॉन बना होगा, वहां पर टैप करे.
Huawei and Honor phones
- कुछ सेकंड के लिए पॉवर बटन और वॉल्यूम-डाउन बटन दोनों साथ में दबाए रखें (Power Button + Volume Down Button)
- ऊपर नोटिफिकेशन पैनल को डाउन करे, यहाँ शॉर्टकट्स में जाये और स्क्रीनशॉट आइकॉन पर टैप करे.
Lenovo
- कुछ सेकंड के लिए पॉवर बटन और वॉल्यूम-डाउन बटन दोनों साथ में दबाए रखें (Power Button + Volume Down Button)
- ऊपर नोटिफिकेशन पैनल को डाउन करे, यहाँ पर स्क्रीन शॉट लिखा होगा या स्क्रीन शॉट का आइकॉन बना होगा, वहां पर टैप करे.
LG phones
- कुछ सेकंड के लिए पॉवर बटन और वॉल्यूम-डाउन बटन दोनों साथ में दबाए रखें (Power Button + Volume Down Button)
- ऊपर नोटिफिकेशन पैनल को डाउन करे, यहाँ पर स्क्रीन शॉट लिखा होगा या स्क्रीन शॉट का आइकॉन बना होगा, वहां पर टैप करे.
Motorola phones
- कुछ सेकंड के लिए पॉवर बटन और वॉल्यूम-डाउन बटन दोनों साथ में दबाए रखें (Power Button + Volume Down Button)
Samsung phones
- कुछ सेकंड के लिए पॉवर बटन और वॉल्यूम-डाउन बटन दोनों साथ में दबाए रखें (Power Button + Volume Down Button)
Sony phones
- कुछ सेकंड के लिए पॉवर बटन और वॉल्यूम-डाउन बटन दोनों साथ में दबाए रखें (Power Button + Volume Down Button)
- ऊपर नोटिफिकेशन पैनल को डाउन करे, यहाँ कुछ सेकंड के लिए पॉवर बटन और वॉल्यूम-डाउन बटन दोनों साथ में दबाए रखें, यहाँ पर टेक स्क्रीनशॉट का ऑप्शन आएगा. टैप करे.
ZTE phones
- कुछ सेकंड के लिए पॉवर बटन और वॉल्यूम-डाउन बटन दोनों साथ में दबाए रखें (Power Button + Volume Down Button)
इस तरह से आप किसी भी Android Phone में Screenshot ले सकते हैं.
और अधिक लेख –
Please Note : – Mobile me Screenshot Kaise Le (How to Take Screenshot Any Android Smartphone in Hindi) मे दी गयी Information अच्छी लगी हो तो कृपया हमारा फ़ेसबुक (Facebook) पेज लाइक करे या कोई टिप्पणी (Comments) हो तो नीचे करे.