Blog Me Fevicon Kya Hai Aur Ise Kaise Change Karte Hai

आप ने ब्लॉग मे फविकों (Fevicon) का देखा होगा ये एक तरह का लोगो (Logo) है जिसे हम अपने अनुसार लगा सकते है, इससे हमारे ब्लॉग का भी एक लोगो बन जाता है, इसमे हम अपना नाम या ब्लॉग (Blog) का नाम लगा सकते है ये एक अच्छा तरीका है अपने ब्लॉग (Blog) का पहचान बनाने का, ब्लॉग फेविकन (Fevicon) यानी ब्लॉग (Blog) का लोगो आपके ब्राउज़र के उपर बाएँ साइड मे शो होता है, फेविकन (Fevicon) एक छोटी सी फोटो होती है जो लगभग 16px x 16x का होता है.

ब्लॉग (Blog) मे फेविकन (Fevicon) कैसे लगाए,

1. ब्लॉग (Blog) मे लोगइन (Login) करे. 
2. लेयौट (Layout) क्लिक करे,
 
3. फेविकन (Fevicon) के सामने एडिट बॉटम (Edit bottom) पे क्लिक करे अब आपके सामने न्या विंडोस (new windows) खुला होगा,
4. चूज़ फाइल (Choose File) क्लिक (Click) करे, अब अपना फेविकन (Fevicon) फाइल सेलेक्ट (select) करे, जिसका साइज़  100 केबी से ज़्यादा ना हो,
5.  सेव (Save) करे, उसके बाद वापस लेआउट (Layout) मे आके सेव अरेंज मेंट (Save Arrangement) मे क्लिक (CliCK) करे
ये लीजिए आपका फेविकन (Fevicon) चेंज हो गया,
 
अगर ब्लॉग (Blog)  बनाने मे कुछ दिक्कत हो तो आप कॉमेंट के मध्यम से पुच्छ सकते हैआगे हमारे साथ जुड़े रहिए
वेबसाइट के बारे सारी जानकारी मिलेगी. हमारी न्यू पोस्ट की जानकारी के लिए हमे फॉलो करे फ़ेसबुक (Facebook) ट्विटर(Twitter) मे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *