हेलो दोस्तो मैं आज आपको फ्री मे वेबसाइट बनाने के बारे मे बताऊंगा, कैसे फ्री मे वेबसाइट (ब्लॉग) बनाते है
अगर आप भी दुनिया मे कुछ कर दिखाने की चाहत रखते है और आपने हुनर को दिखना चाहते हे तो वेबसाइट
(ब्लॉग) बहुत ही अच्छा रास्ता है. इसके साथ आप पैसा भी कमा सकते है.
तो फिर चलिए आगे बड़ते है जानते है फ्री मे वेबसाइट (ब्लॉग) कैसे बनाते है सबसे पहले हम ये जानेंगे ब्लॉग क्या है
(ब्लॉग) वेबसाइट गूगल का एक फ्री सर्विस जसिमे हम अपना फ्री का वेबसाइट बना सकते है
(ब्लॉग) वेबसाइट गूगल का एक फ्री सर्विस जसिमे हम अपना फ्री का वेबसाइट बना सकते है
वेबसाइट बनाने के लिए किन चीज़ो का ज़रूरत है
फ्री का वेबसाइट बनाने के लिए आपको आपको सबसे पहले
1.(Gmail Account ) अकाउंट बनाना होगा
(एक (email id) रहना चाहिए)
2. (Computer)कंप्यूटर
3. इंटरनेट (internet)
नीचे बताए हुवे नियम के अनुसार चले
वेबसाइट (ब्लॉग) बनाने के लिए न्यू ब्लॉग (new blog) मे क्लिक (click) करे
2. Gmail account मे login करे
अगर (email id) नही है तो सबसे पहले एक (email id) बनाए
3. वेबसाइट (ब्लॉग) बनाने के लिए न्यू ब्लॉग (new blog) मे क्लिक (click) करे,
(इसके बाद एक नया पेज खुलेगा)
4. Title मे अपना ब्लॉग का नाम डाले
5. Address मे अपना वेबसाइट (ब्लॉग) का नाम डाले जो आप रखना चाहते है ऐसा नाम डाले जो पहले से किसी का ना हो
6. अपना टेंपलेट (Template) चुने जो आप रखना चाहते हे
7. Create Blog क्रियेट बॉटम मे क्लिक करे
ये लीजिए आपका (ब्लॉग) वेबसाइट बन के तैयार हो गया
एक बात और आपका ब्लॉग मे ब्लॉगस्पोट (Blogspot) जुड़ा रहेगा जैसे आपने (www.demo.com) बनाया तो
उसके आगे (www.demo.blogspot.co) रहेगा (bloodspot) इसको हटाने के लिए आपको (domain) डोमेन
खरीदना पड़ेगा. कैसे खरीदते है डोमेन(domain) नाम आगे बताऊंगा.
अगर आप इससे advance वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो, इसके लिए आपको worpress में जाना होगा. यहां आप एक कस्टमाइज वेबसाइट बना सकते हैं, जैसे बिज़नेस के लिए, डायरेक्टरी के लिए, ब्लॉग के लिए.