मोबाइल फ़ोन को फॉर्मेट कैसे करे (Android Reset) Mobile ko Format Kaise Kare

Android Phone Reset in Hindi / एंड्रॉड फ़ोन एक चलता फिरता कंप्यूटर हैं और इसे  इस्तेमाल करते-करते कई बार कुछ परेशानिया हो जाती हैं जिस कारण उसे फॉर्मेट करना जरुरी हो जाता हैं। आइये जाने मोबाइल फ़ोन कैसे फॉर्मेट करते हैं।

How to Reset Android Phone in Hindi – Android Phone ko Reset Kaise Kare

मोबाइल फ़ोन फॉर्मेट करने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे –

1). मोबाइल हैंग होना.
2). मोबाइल ऑपरेट करने में श्लो होना.
3). कभी-कभी फ़ोन पर वायरस भी आ जाते हैं जिस कारण फॉर्मेट करना जरुरी हो जाता हैं.
4). कई बार सेटिंग में कुछ समस्या हो जाने पर भी फॉर्मेट किया जाता हैं.

फॉर्मेट करने के बाद क्या चेंज होगा आपका फ़ोन में –

मोबाइल फ़ोन फॉर्मेट करने से पहले जरुरी डाटा को सेव कर लेना चाहिए, क्यूंकि फॉर्मेट होने के बाद फ़ोन का सॉफ्टवेयर पूरी तरह नया जाता हैं, जिस कारण आपका सेव डाटा डिलीट हैं जाता हैं। जिसमे आपका सीटिंग, कांटेक्ट नंबर, इमेज, वीडियो, डाक्यूमेंट्स डिलीट हो जाता हैं। इसलिए फॉर्मेट करने से पहले जरुरी डाटा का बैकअप बना ले।

फॉर्मेट करने से पहले बैकअप कैसे बनाये –

फ़ोन का बैकअप बनाने के लिए बहुत सारा ऐप्प उपलब्ध हैं। हालाँकि बिना एप के भी आप बैकअप बना सकते हैं। इसके लिए आपको फ़ोन में ऑप्शन मिलेगा। इसके आलावा आप अपना इमेज, वीडियो और जरुरी डाटा कंप्यूटर या किसी दूसरे फ़ोन में बैकअप ले सकते हैं। और फॉर्मेट करने से पहले अपना मेमोरी कार्ड निकाल ले। मेमोरी कार्ड निकालने से मेमोरी कार्ड में जो डाटा हैं वो फॉर्मेट नहीं होगा। और अधिक जानने के लिए आप इसे पढ़े –   एंड्राइड फ़ोन का Backup कैसे बनाते है

मोबाइल फ़ोन को फॉर्मेट कैसे करे – How to Format Android Phone in Hindi

मोबाइल को फॉर्मेट करने के लिए निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे। हालाँकि कई फ़ोन में ऑप्शन का थोड़ा बहुत अंतर भी हो सकता हैं, पर सबका प्रोसेस एक हैं। सुविधा के लिए स्क्रीन शॉट भी दिया जा रहा हैं।

Step 1). सबसे पहले आप मोबाइल फ़ोन की सेटिंग में जाये और Backup & Reset ऑप्शन पर क्लिक करे.

Step 2).  यहां पर आपको तीन ऑप्टिन मिलेंगे।

(1) पहला हैं Back up My Data. यह ऑप्शन इनेबल रहने पर आपका डेटा आटोमेटिक गूगल पर बैकअप बन जायेगा.
(2) Automatic Restore का मतलब आप जब फॉर्मेट कर लेंगे उसके बाद जब इंटरनेट से कनेक्ट करेंगे तो आपका डेटा आटोमेटिक आपके फ़ोन में आ जायेगा।
(3) Factory Data Reset इस ऑप्शन में क्लिक करके आप अपना फ़ोन को फॉर्मेट कर सकते हैं।

Step 3). अपना फ़ोन फॉर्मेट करने के लिए आपक तीसरा नंबर का ऑप्शन चुनना होगा। यहाँ पर Factory Data Reset में क्लिक करे.

Step 4). अब RESET PHONE पर क्लिक करे.

Step 5). यहां आपको अपना मोबाइल का पासवर्ड डालना होगा, और निचे Next बटन पर क्लिक करे.

Step 6). ये लास्ट स्टेप हैं। यहां पर ERASE EVERYTHING पर क्लिक करे। बस आपका फ़ोन फॉर्मेट होना शुरू हो जायेगा। कुछ टाइम के अंदर फ़ोन फॉर्मेट हो जायेगा और रीस्टार्ट होगा।

रीस्टार्ट होने के बाद आपका फ़ोन पूरी तरह फॉर्मेट हो गया हैं। अब आप अपना डाटा रिस्टोर कर सकते हैं।

दोस्तों कई मोबाइल में ये ऑप्शन Factory Reset का अलग-अलग जगह होता हैं। जिसे आप Setting में जाकर Search भी कर सकते हैं। इसका नाम Erase All Data भी हो सकता हैं। जहाँ से आप अपने Phone ko Reset कर सकते हैं।

(Mobile ko Format Kaise Kare) इस जानकारी से जुड़े कोई सवाल या कोई सुझाव हो तो कृपया कमैंट्स के माध्यम से दे। धन्यवाद,


और अधिक लेख –

12 Replies to “मोबाइल फ़ोन को फॉर्मेट कैसे करे (Android Reset) Mobile ko Format Kaise Kare”

  1. मेरा नाम अशोक सिंह मैं मोटो जेड स्मार्टफोन युज कर रहा हूँ मैं यह जानना चाहता हूं किफैक्ट्री रिसेट करने पर जैसे मैं जब फोन लिया था तो उसमें वर्जन 6.0.1 था अपडेट होने पर 7.1.1 है रिसेट करने पर कोन सा वर्जन रहेगा

    1. Reset Karne ke Bad Apka Old Version Ayega, Par Ap Use Fir Se Update Kar Sakte Hain, Halanki Ye Pone Par Bhi Depend Karta Hain.

  2. double account connect hai last aption me email password mag raha hai password dalne ke bad process hota hai uske bad kuch nahi hota hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *