Android Phone में कई बार ऐसा होता हैं की हम अपना Mobile का Password भूल जाते हैं या हमारे बच्चे या कोई रिस्तेदार, बार-बार Wrong Password डाल के Screen Lock कर देता हैं, जोकि हमारे लिए परेशानी का कारण बन जाता हैं। लेकिन आपको बता दूँ Mobile का Password तोडना ज्यादा मुश्किल काम नहीं हैं। आप भी आराम से किसी भी Mobile का Password या Lock Screen को Reset कर सकते हैं। तो आइये जाने Mobile को Unlock कैसे करे..
How to Forgot Smartphone Password in Hindi – Mobile Ka Password Kaise Tode
यहां मैं आपको चार तरीके से Mobile का Password Unlock करने का तरीका बता रहा हूँ। पर याद रहे ये चीज मैं लीगल काम के लिए बता रहा हूँ। कोई भी गलत कामो के लिए इसका इस्तेमाल न करे।
1). Google अकाउंट के साथ screen password unlock करें
Android Phone में एक Pattern Lock होता हैं। Pattern Lock में अगर पांच बार से ज्यादा गलत ड्राइंग करने पर फ़ोन का स्क्रीन लॉक हो जाता हैं। जिसके बाद दोबारा पासवर्ड डालने के लिए 30 सेकंड वेट करना पड़ता हैं। पर ऐसे टाइम अगर हमें अहसास हो गया की हम रियल में अपना स्क्रीन Pattern Lock ड्राइंग भूल गए तो “Forgot pattern?” में जाकर गूगल अकाउंट के जरिये अपना Password Reset कर सकते हैं। इसके लिए –
- पांच बार गलत Pattern Lock Drawing करने पर Screen Lock हो जाएगी।
- लॉक स्क्रीन के निचे “Forgot pattern?” के नाम से एक Option होगा, इसमें Click करे।
- यहां पर अपना Google Account का User Name और Password डाले (वही गूगल अकाउंट डाले जो इस फ़ोन में इस्तेमाल करते थे)
- “Sign In” में क्लिक करे।
- इसके बाद आपको एक नया Lock Pattern तैयार करने का ऑप्शन मिलेगा। यहाँ पर नया पासवर्ड बना के फ़ोन खोले।
Note – याद रहे ये प्रोसेस से पासवर्ड खोलने के लिए मोबाइल पर इंटरनेट रहना जरुरी हैं। इसमें डाटा डिलीट नहीं होता हैं। कई फ़ोन में Forgot करने बाद पिन डालना रहता हैं जिसके बाद पासवर्ड रिसेट हो जाता हैं। ये वही पिन होता हैं जो आपने पैटर्न लॉक करने समय रिकवरी के लिए डाला था।
2). Restore the Factory Settings से Password Remove करे
अगर ऊपर दी गयी Solution काम नहीं किया तो Hard Reset के जरिये फ़ोन को Unlock कर सकते हैं। ये थोड़ा मुश्किल हैं पर अच्छा तरीका हैं।
- सबसे पहले फ़ोन को Switch Off करे, उसके बाद Volume के निचे वाला Button को दबाये और साथ में Power Button को भी दबाये। यह आपके डिवाइस को फास्टबूट करेगा। आप यहाँ Recovery Mode में पहुँच जायेंगे।
- Recovery Mode में कई Option होंगे, जिसमे Volume Button से निचे-ऊपर होगा। आप यहां “wipe data/factory reset” ऑप्शन में Click करे। यह कुछ समय के बाद Phone Off हो जायेगा और पासवर्ड रिमूव होगा।
- जब यह कम्पलीट होगा, उसके बाद Phone On होने पर बिना पासवर्ड के आप फ़ोन एंट्री कर सकते हैं। इसके बाद आप खुद का नया पासवर्ड बना ले।
Note – इस प्रोसेस में आपका सारा डाटा डिलीट हो जायेगा। गूगल अकाउंट में बैकअप होगा तो आप रिकवरी कर ले। हालाँकि इसे करने से पहले मेमोरी कार्ड और सिम निकाल ले।
3). रिमूवल टूल से हटाए Screen/PIN Password. बिना फ़ोन का डाटा गंवाए
अगर आपके पास गूगल अकाउंट नहीं हैं और आप अपना डाटा नहीं गवाना चाहते हैं तो आप इस प्रोसेस के जरिये आसानी से बिना डाटा गंवाए पासवर्ड Remove कर सकते हैं। यह एक Password Removal Software हैं जिससे किसी भी फ़ोन का पासवर्ड हटाया जा सकता हैं। यह सॉफ्टवेयर को अपना Computer में Install करके Password Remove कर सकते हैं।
सॉफ्टवेयर को यहां से डाउनलोड करे >> Download
- Software को Computer पर Download करे उसके बाद Install करे। Software को Open करे और “Unlock” बटन पर क्लिक करे, इसके बाद एक नया Windows खुलेगा।
- जिस Phone का Password Remove करना हैं उसे USB से Computer में Connect करे।
- अब फ़ोन में Download Mode में जाये। इसके बारे में चिंता न करे, बस निचे दी गयी Instruction का Follow करे। और आप Download Mode में जा सकते हैं।
- जब Download Mode में पहुँच जाये तो Start में क्लिक करे। यहाँ रेक्विरमेंट के अनुसार डाटा डाउनलोड होगा।
- जब Download Complete हो जायेगा, तो आटोमेटिक Password Recovery Start हो जायेगा। इसमें कुछ समय लग सकता है पर किसी तरह का Data Loss नहीं होगा।
4). Hard Rest वेबसाइट से फ़ोन उनलोक करे
Hard Rest वेबसाइट एक ऐसा Website हैं जिसमे सभी फ़ोन कंपनियों के Unlock Code दिए रहते हैं। ये Code फ़ोन पर डाल कर अपना पासवर्ड अनलॉक कर सकते हैं। साथी यहाँ कैसे अनलॉक करना हैं इसका Process भी दिया रहता हैं।
- सबसे पहले http://www.hard-reset.com/ में जाएँ।
- अब जिस कंपनी का आपका मोबाइल फ़ोन उस कंपनी का चुनाव करे
- अब उस कंपनी के सभी फ़ोन का मॉडल दिखाय देगा। आपको अपना फ़ोन का मॉडल चुनना हैं।
- अब यहां पर पासवर्ड अनलॉक करने का कोड और प्रोसेस दिया होगा। जिसे फॉलो करके आप फ़ोन अनलॉक करे।
और अधिक लेख –
Please Note : – How to Unlock Android Password Without Losing Data in Hindi & Kisi Phone ka Pattern Kaise Tode मे दी गयी Information अच्छी लगी हो तो कृपया हमारा फ़ेसबुक (Facebook) पेज लाइक करे या कोई टिप्पणी (Comments) हो तो नीचे करे.
टच खराब है इस करार लॉक नही खोल पा रहे है
टच खराब है इस करार लॉक नही खोल पा रहे है लॉक याद है k नही दब रहा है
Fastboot me option nahi aa raha hai
Ser, mera mobile bacho ne lock kar diya he paswerd nahi pata he kya daliya he