एंड्रॉइड फोन की बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये | Mobile Battery Backup ko Kaise Badhaye

Android Mobile Phone / मोबाइल फ़ोन की सबसे बड़ी समस्या हैं Battery Backup कम देना। चाहे कितनो हेवी बैटरी हो पर कुछ टाइम बाद फ़ोन का बैटरी कम चलने लगती हैं। जिसके कारण हमें अपना फ़ोन इस्तेमाल करने बहुत समस्या होती हैं। लेकिन हम कुछ सावधानिया बरत के अपना फ़ोन का बैटरी बैकअप बढ़ा सकते हैं। तो आइये जाने मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये..

Phone ka Battery Backup Badhaye – How to Increase Battery Backup of Android Phone in Hindi Tips

हालाँकि अभी के समय में फ़ोन का बैटरी बैकअप कम देने के पीछे कई कारण हैं। आपको शायद याद  होगा पहले जब नोकिआ के कीपैड वाला फ़ोन रहता था तो बैटरी अच्छी-खासी चलती थी। इसका कारण हैं उसमे ऑप्शन कम रहते थे और आज स्मार्टफोन का जमाना हैं। जिसमे बड़ी स्क्रीन, पावरफुल हार्डवेयर, कैमरा, ज्यादा मेमोरी, जो की एक चलता-फिरता कंप्यूटर के सामान हैं। इसलिए स्मार्टफोन ज्यादा बैटरी भी खफत करती हैं। हालाँकि आप इन तरीको से अपना बैटरी बैकअप बढ़ा सकते हैं-

1). देखे की आपकी बैटरी सबसे ज्यादा कहा खफत हो रही हैं

How to Increase Battery Life of Android Mobile in Hindi, Mobile Battery Backup ko Kaise Badhaye, Phone ka Battery Backup Badhaye, Phone Ka Battery Jyada Der Tak Kaise Chalaye, एंड्रॉइड फोन की बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये

नेविगेट से सेटिंग में देखे की सबसे ज्यादा आपका बैटरी कहाँ खफत हो रही हैं। यहाँ पर आपको पता चल जायेगा की कौनसा Apps या Hardware आपका बैटरी सबसे ज्यादा चूस रहा हैं। इसके बाद उसे ठीक करने का कोशिश करे। इसे चेक करने के लिए Setting में जाकर Battery Setting में जाये।

2). Twitter, Facebook & Email

ट्विटर, फेसबुक या ईमेल का Apps आपने जो अपने मोबाइल पर रखा उसे Light Version वाला रखे। ये Apps बहुत ज्यादा बैटरी खफत करते हैं, क्यूंकि ये हमेशा रनिंग मोड में रहते हैं।

3). अनावश्यक हार्डवेयर रेडियो बंद करें

How to Increase Battery Life of Android Mobile in Hindi, Mobile Battery Backup ko Kaise Badhaye, Phone ka Battery Backup Badhaye, Phone Ka Battery Jyada Der Tak Kaise Chalaye, एंड्रॉइड फोन की बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये

बिना इस्तेमाल किये जाने हार्डवेयर को बंद रखे। जैसे – LTE, NFC, GPS, Wi-Fi, और Bluetooth ये हार्डवेयर 24 घंटा चालू रखने का कोई फायदा नहीं हैं। जब जरुरत हो तभी चालू करे। इससे आपके बैटरी की बहुत बचत होगी।

4). बैकग्राउंड में चल रहे Apps को बंद करे

कुछ Apps होते है जो बंद करने के बाद भी डाटा को Use करते है, और बैकग्राउंड में रन करते है इससे आपके बैटरी पर भी असर पड़ता है। ऐसे Apps को सेटिंग में जाकर रोक दे। इसके लिए आप Setting > Apps में देखे।

5). अनावश्यक होम स्क्रीन विजेट और लाइव वॉलपेपर डंप करें।

एंड्राइड डिवाइस में ज्यादातर लोग Live Wallpaper इस्तेमाल करते है। लेकिन लाइव वॉलपेपर के जगह Still Image को ही वॉलपेपर सेट करना चाहिए। क्युकी लाइव वॉलपेपर Use करने पर हमारे Android Phone की बैटरी ज्यादा खर्च होती है और साथ-साथ फ़ोन की RAM भी ज्यादा यूज़ होती है।

6). ब्राइटनेस कम करें और स्वचालित ब्राइटनेस (Automatic Brightness) बंद करें

आप जब चेक करेंगे की आपका बैटरी सबसे ज्यादा कहा खफत हो रहा हैं तो आपको मिलेगा सबसे ज्यादा फ़ोन का Brightness में बैटरी खफत हो रहा हैं। इसलिए ब्राइटनेस को कम रखे साथ ही आटोमेटिक ब्राइटनेस के जगह मैन्युअल सेटिंग रखे। इससे बैटरी बैकअप इम्प्रूव होगी।

7). Apps को update रखे

Apps को अक्सर कम बैटरी पावर का उपयोग करने के लिए अपडेट किया जाता है, इसलिए आपको सुनिश्चित करना चाहिए कि आपके ऐप्स अपडेट हैं। यहां तक ​​कि अगर आपने आटोमेटिक अपडेट के लिए फोन को कॉन्फ़िगर किया हुआ है, तो कुछ ऐप्स को अभी भी आवश्यक है कि आप मैन्युअल रूप से अपडेट करें।

8). AUTO-SYNC को बंद रखे

आपके फ़ोन में बैकअप के लिए auto sync अगर On है तो उसे Off रखे, क्यूंकि जब आप फ़ोन नहीं भी यूज़ करते है तो ये synchronization चलता ही रहता है। और आपकी बैटरी भी कम होती रहती है। इसलिए इसको बंद रखने से आपकी बैटरी 30% ज्यादा देर तक चलती है।

9). बैटरी चार्ज करने का तरीका

अकसर हमारा आदत होता हैं की थोड़ा से बैटरी डाउन होने पर तुरंत बैटरी चार्ज करते हैं। लेकिन कभी ऐसा नहीं करना चाहिए। बैटरी चार्ज करने का तरीका हैं की एक बार फुल चार्ज करे और जब battery 20% तक डाउन हो जाये तब चार्ज करे। बार-बार चार्ज में न लगाए। इससे बैटरी लाइफ बढ़ेगी।

10). Extra power saving mode का इस्तेमाल करे

अगर आप कही जा रहे हैं जहां पर सिर्फ कॉल, मैसेज का जरुरत हैं तो आप अपने मोबाइल पर extra power saving mode का इस्तेमाल करे। ये ऑप्शन लगभग सभी स्मार्टफोन में रहता हैं। इसमें आपको सिर्फ कॉल, मैसेज, कांटेक्ट, कलैंडर का ऑप्शन मिलेगा। बाकि ऑप्शन पूरी तरह बंद रहेंगे। जिससे आपका बैटरी 3 गुना ज्यादा टाइम चलेगा।


और अधिक लेख –

Please Note : – How to Increase Battery Life of Android Mobile in Hindi मे दी गयी Information अच्छी लगी हो तो कृपया हमारा फ़ेसबुक (Facebook) पेज लाइक करे या कोई टिप्पणी (Comments) हो तो नीचे करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *