फोनपे ऐप से फ्री में 15,000 कैसे कमाए | PhonePe App Paisa Kamaye

अगर आप PhonePe App से फ्री में पैसा कामना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जानकारी पढ़ रहे हैं। यहाँ पर फोनपे ऐप से पैसा कमाने का सही और आसान तरीका बताया गया हैं।

फोनपे ऐप क्या हैं – What is PhonPe App

PhonePe app एक Online Wallet हैं, जिसमे आप अपना पैसा रख सकते हैं। ये बहुत से सर्विस प्रोवाइड करता हैं जैसे –

1). कही भी पैसा SEND कर सकते हैं

2). इलेक्ट्रिसिटी व GAS बिल पेमेंट्स

3). मोबाइल व DTH रिचार्ज

4). RED BUS Booking

5). Gold Purchase.. Etc

6). अपना Bank Account का Balance भी चेक कर सकते हैं.

फोनपे ऐप से पैसा कैसे कमाए – PhonePe app se paisa kamane ka tarika

PhonePe app से पैसा कमान बहुत आसान हैं। फ़ोनपे ऐप से पैसा कमाने के बहुत से तरीके हैं। जब आप इस App को निचे दिए गए Link से Install करेंगे, उसी समय आपको 150 रुपए फ्री मिल जायेंगे। इसमें पैसा कमाने का और तरीका हैं कि – आप इसे जब दुसरो को शेयर करेंगे तब भी आपको पैसा मिलेगा। इसके आलावा यहाँ पर बहुत से डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर होते हैं, जिससे आपको बहुत ही बचत होगा। तो चलिए जाने फोनपे ऐप से कैसे पैसा कमाए..

फोनपे ऐप को कैसे इनस्टॉल करे – PhonPe App kaise install kare

पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस ऐप को Install करना पड़ेगा। निचे install करने का तरीका बताया गया हैं –

# Step 1) यहां से फ़ोन पे ऐप डाउनलोड करे – Download

# Step 2).  Install होने के बाद ऐप को Open करे.

# Step 3). नया अकाउंट Create करे.

# Step 4). यहाँ अपना मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल, फोनपे के लिए कोई पासवर्ड सेट करे और कंटिन्यू में क्लिक करे (याद रहे वही मोबाइल नंबर डाले जो आपके बैंक अकाउंट से कनेक्ट हो)

# Step 5). जब PhonePe App में लॉगिन हो जायेंगे, तो ऊपर Add Bank Account और KYC Complete करने करने का Option होगा, तो यहाँ बैंक अकाउंट Add करे उसके बाद KYC भरे।

Bank Account कैसे Add करे –

# Step 1). Add Bank Account में Click करे

# Step 2). अब आपका Bank Account जिस bank में हैं उस Bank का चुनाव करे और उसमे Click करे.

# Step 3). सेलेक्ट करने के बाद यह Automatic आपका Account को खोज लेगा, उसके बाद Add में क्लिक करे, एक OTP आएगा जिसे डालने के बाद कंटिन्यू में क्लिक करे.

# Step 4). अगर आपका UPI Number पहले से बना है तो UPI नंबर डाले और नहीं बना हैं तो नया UPI नंबर बनाये.

# Step 5). इसके लिए Create UPI में क्लिक करे.

# Step 6). यहां अपना एटीएम कार्ड का नंबर का लास्ट छः अंक (6) डाले और Expire Date डाले उसके Craete में क्लिक करे.

Step 7). अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे यहाँ डाले (ऐसे तो OTP आटोमेटिक ले लेगा और नहीं लेगा तब खुद से डाले) उसके बाद OK करे.

Step 8). बस अब आपको यहाँ अपना UPI नंबर बनाना हैं. यहां आप अपने पसंद का UPI नम्बर बनाये और ओके करे. आपका बैंक अकाउंट ADD हो जायेगा.

KYC कैसे भरे

KYC का मतलब आपका आधार कार्ड (Aadhaar Card) यहां लिंक करना हैं. इसके लिए आप Add KYC में जाये और अपना आधार नंबर डाले, जिसके बाद आपको एक  OTP मिलेगा , उसे डालने के बाद Verify करे, बस आपका KYC Add हो गया.

जब आप बैंक अकाउंट और KYC Add करेंगे तो आपको फ्री 75 रुपए मिल जायेंगे. इसे आप चेक करने के लिए, My Account में जाये और Wallet में जाकर देखे.

साथ ही जब आप इसमें पहला ट्रांसक्शन करेंगे तो आपको और 75 रुपए मिलेंगे. इसके आलावा 5वा ट्रांसक्शन में भी 1000 मिलेगा. फ्री का 75 रुपए लेने के लिए आप अपना किसी फ्रेंड को 100 रुपए सेंड करे और फिर उसे वापस ले ले. बस ये 75 रुपए भी मिल जायेंगे.

फ़ोनपे ऐप Refer Program भी हैं, इसमें अगर कोई आपका Refer से App Install करता हैं तो आपको भी फ्री में 150 रुपए मिलेंगे. आप अनलिमिटेड लोगो को शेयर करके फ्री पैसा कमा सकते हैं। अगर मान ले अपने 100 लोगो को शेयर किया, और उनलोगो ने इस ऐप को इनस्टॉल किया तो आपको 15000 मिल जायेंगे।

अपना रेफेर नंबर पाने के लिए My Account में जाये और Invite & Earn में Click करे उसके बाद इसे, व्हाट्सप्प, फेसबुक में शेयर करे.

तो ये रहे फोनपे ऐप से फ्री पैसा कमाने का तरीका, अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो निचे कमेंट से पूछे. हम आपकी मदद करेंगे. धन्यवाद.

और अधिक पोस्ट –

4 Replies to “फोनपे ऐप से फ्री में 15,000 कैसे कमाए | PhonePe App Paisa Kamaye”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *