किसी भी मोबाइल नंबर का कॉल हिस्ट्री और मैसेज कैसे जाने

Kisi Mobile ki Call History Kaise Jane / आज के समय में किसी भी Mobile Number का Call History, Message Detail जानना बहुत आसान हैं। बस इसके लिए आपको तरीका आना चाहिए। तो चलिए जानते हैं किसी भी Phone का Call Detail और Message कैसे जाने ।

किसी भी मोबाइल नंबर का कॉल हिस्ट्री और मैसेज कैसे जाने – How to get any number call details

किसी भी Mobile का Call Detail दो प्रकार का होता हैं। –

1). किसी भी नंबर का पुराना कॉल डिटेल (Old Call Record) निकालना।

2). जब से उस नंबर में नजर रख रहे हैं उस टाइम से आगे हमेशा।

तो यहाँ मैं दोनों कॉल डिटेल निकालने का तरीका बताउंगा। लेकिन ध्यान रहे ये मैं सिर्फ जानकारी के मकसद से बता रहा हूँ। इस जानकारी का उपयोग गलत कामो के लिए न करे।

1). किसी भी नंबर का पुराना कॉल डिटेल कैसे निकाले 

किसी भी नंबर का पुराना कॉल डिटेल निकालने के लिए, आपको वो सिम (SIM) या जिस मोबाइल में वो सिम लगा है वो मोबाइल पांच मिनट के लिए चाहिए होगा। Call Detail निकालने के लिए स्मार्टफोन (Smartphone) होना जरुरी हैं। क्यूंकि कॉल डिटेल एक ऐप की मदद से निकलेगा। तो चलिए जाने..

 Step 1). जिस मोबाइल पर वो सिम लगा हैं उसमे ‘Mubble‘ Android App Download करे।

Step 2).  Install होने के बाद Mubble ऐप्प को Open करे।

Step 3).  अपनी भाषा चुने और Get Started में Click कर Start करे।

Step 4). अब जिस नंबर का Call Detail निकालना हैं, उसे यहां Verify करे (लेकिन याद रहे वो नंबर इस फ़ोन में लगा होना चाहिए)

Step 5). Email Id सेलेक्ट करे।

Step 6). अब यहां पर आपको Permission माँगा जायेगा, तो Give Permission में क्लिक करे।

Step 7). यहां Mubble Balance Checker को ON करे, ON करते के साथ आप app के अंदर आ जाएंगे।

Step 8). यहां आप ऊपर Bill में क्लिक करे।

Step 9).   जिस महीने का Call History चाहिए उसके आगे, Get में Click करे।

Step 10). Get करने के बाद यहां Email ID पूछा जायेगा, आप जिस Email ID में Call Detail पाना चाहते हैं वो Email ID यहां डाले और Get Bill में Click करे। कुछ टाइम बाद उस Number का All Call Detail, वो Email ID में आ जायेगा।

इस तरह आप किसी भी नंबर का कॉल डिटेल निकल सकते हैं। याद रहे Email पर PDF फाइल में Call Detail आएगा, इसे डाउनलोड करके देख ले।

2). जब से उस नंबर में नजर रख रहे हैं उस टाइम से आगे हमेशा।

इस तरीका के लिए भी उसका मोबाइल आपको पांच मिनट के लिए लेने होगा।

Step 1). सबसे पहले मोबाइल में गूगल सेटिंग पर जाये और Security में जाकर Scan Device For Security Threats को Unchecked कर दे।

Step 2). अब TheTruthSpy डाउनलोड करके ओपन करे., और रजिस्टर कर ले।

Step 3). Activate करने के बाद Configuration में जाकर Hide This Icon करदे, इससे ये ऐप हाईड हो जायेगा. (कभी भी इस ऐप को ओपन करने के लिए #2013* डायल करे)

Step 4). अब जब भी इस फ़ोन की डिटेल जानना हो तो किसी भी ब्राउज़र पर – my.thetruthspy.com/ में जाकर, रजिस्टर यूजर नाम और पासवर्ड डेल जो अपने उस फ़ोन बनाया था। इसके बाद लॉगिन करे, सारा डिटेल आ जायेगा।

 

तो इस तरह से आप किसी का भी फ़ोन का कॉल हिस्ट्री जान सकते हैं। कोई सवाल हो तो निचे कमैंट्स बॉक्स में पूछे।

 

One Reply to “किसी भी मोबाइल नंबर का कॉल हिस्ट्री और मैसेज कैसे जाने”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *