Slow internet speed पर गुस्सा नहीं आता? आज 4G का जमाना में अगर आपका Internet 2G से भी कम स्पीड में चले तो इंटरनेट रखने का क्या फायदा? अगर आप भी ये सब परेशानी झेल रहे हैं तो, चिंता की कोई बात नहीं यहां Mobile पर Internet speed बढाने के कुछ जबर्दस्त टिप्स दे रहे, जिससे Slow internet speed का Problem solve हो जायेगा.
Mobile Phone Ki Internet Speed Kaise Badhaye – How to increase internet speed on your Android smartphone in Hindi
1). Network settings को चेक करे
अगर आप स्लो इंटरनेट स्पीड से जूझ रहे हैं तो सबसे पहले मोबाइल पर Network Setting चेक करे। कभी-कभी नेटवर्क सेटिंग में कुछ गड़बड़िया आ जाने पर इंटरनेट स्लो चलने लगता हैं। आप सेटिंग में जाकर नेटवर्क सेटिंग में जाये और देखे की सब सेटिंग सही हैं या नहीं। अगर मान ले आपने 4G का पैक भराया हैं और नेटवर्क सेटिंग में 2G सेट हैं तो 4G स्पीड में इंटरनेट कैसे चलेगा?. नेटवर्क सेटिंग में APN सेटिंग को भी चेक करे। APN सेटिंग में कुछ प्रॉब्लम हो तो आप नई सेटिंग माँगा सकते हैं। इसके लिए नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी (SIM) के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं वो आपको सेटिंग बता देंगे।
2). Background में चल रहे Apps को बंद करे
कभी आपने सोचा कि आपके सभी मोबाइल डेटा कहाँ जा रहे हैं, तब भी जब आप सभी डेटा का उपयोग नहीं कर रहे हैं? इसके लिए Background apps आपके असली दुश्मन हैं, यदि आपके पास बैकग्राउंड में चलने वाले 10 ऐप्स हैं, तो अपने नेटवर्क की Bandwidth इन 10 ऐप्स में फैल रही है, जिससे आपकी Data speed कम हो सकती है। इंटरनेट की गति सुनिश्चित करने के लिए, जब आप सक्रिय रूप से उन ऐप्स का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो ऐसे सभी ऐप्स बंद (Off) करें। बैकग्राउंड में RUN करने वाले ऐप्स आपके बैटरी पर भी असर पड़ता है। इसके लिए आप Setting > Apps में देखे।
3). Data-Management ऐप्स का उपयोग करे
जब आप यात्रा पर हो, ऐसे समय में इंटरनेट की स्पीड में उतार-चढ़ाव एक प्रमुख मुद्दा हो सकता है। इंटरनेट गति एवरेज बनाए रखने के लिए डेटा मैनेजमेंट ऐप्स का उपयोग करे, जैसे की data savings app। उदाहरण के लिए, Instagram का उपयोग करते समय, यह ऐप आपके डेटा का 50% तक सीमित (Limit) कर सकता है और आधे से ज्यादा लोड होने का समय घटा सकता है। जबकि गाना, सावन, यूट्यूब या नेटफ्लिक्स जैसे ऐप्स पर स्ट्रीमिंग म्यूजिक या वीडियो, ओपेरा मैक्स में 60% तक स्पीड बढ़ जाता है, जिससे तेज़ी से स्ट्रीमिंग हो सकती है।
4). Unused Apps Remove करे
हमारे मोबाइल कई ऐसे apps होते हैं जिसका इस्तेमाल नहीं करते। उदाहरण के लिए आपने कोई Game का apps कभी download किया था। कुछ दिन उसका उपयोग करने के बाद, अब उसे उपयोग नहीं करते हैं। तो ऐसे ऐप्स आपके RAM और Storage Space का कम कर देते हैं, जिसके वजह से इंटरनेट भी स्लो हो जाता हैं। क्यूंकि जितना फ़ास्ट आपका प्रोसेसर रहेगा उतना फ़ास्ट आपका इंटरनेट चलेगा।
5). विज्ञापन (Ads) को ब्लॉक करे
विज्ञापन हमारे इंटरनेट डेटा का बहुत खफत करते हैं। आपने देखा होगा जब Internet Start करते हैं या Browser खोलते हैं तो Popup ads आटोमेटिक आ जाते, जोकि आपके ब्राउज़िंग को किरकिरा कर देते हैं। ये विज्ञापन आपके इंटरनेट स्पीड को भी स्लो करता हैं। ऐसे में आप इन्हे रोकने के लिए ads blocker का इस्तेमाल कर सकते हैं।
6). Fast Web Browser और Browser को Update करे
अपने मोबाइल पर हमेसा Fast Browser का इस्तेमाल करे, कई ब्राउज़र बहुत स्लो होते हैं इसमें बहुत सारे ads और परमोशन कोड होने के वजह browsing slow होती हैं। इसलिए अपने मोबाइल पर fast browser यूज करे। मेरा फेवरेट ब्राउज़र google chrome हैं। ये फ़ास्ट के साथ internet data भी बचाता हैं। इसके आलावा अपना ब्राउज़र को हमेशा update रखे, क्यूंकि हर ब्राउज़र कंपनी जब browser update करते हैं तो उनका मकसद होता हैं internet speed बढ़ाना और डेटा खफत कम करना। इसलिए समय-समय पर अपडेट करते रहे।
7). स्पीड बढाने के लिए इन बातों का ख्याल रखे – Smartphone Internet Speed kaise badhaye
Internet speed बहुत हद तक mobile पर डिपेंड करता हैं। इसलिए मोबाइल खरीदते समय – रैम, प्रोसेसर, इंटरनेट मेमोरी, फ़ोन मेमोरी आदि का ध्यान रखे। जितना बढ़िया ये सब होगा उतना स्पीड आपका इंटरनेट चलेगा। साथ ही अपने फ़ोन पर virus scanner भी रखे कई बार मोबाइल पर वायरस आ जाने पर भी इंटरनेट स्लो हो जाता हैं। इसके आलावा वायरस आपके डेटा को भी नुक्सान कर सकता हैं।
समय-समय पर मोबाइल cache file को भी clear करते रहे। कई बार ब्राउज़र में भी बहुत ज्यादा cache file होने जाने पर भी internet slow हो जाता हैं इसलिए ब्राउज़र और मोबाइल का भी cache file clear करे। मोबाइल पर > setting > storage > cached data में जाकर क्लियर करे। इसके आलावा internet speed increase करने वाले apps का भी इस्तेमाल कर सकते।
ऐसे network provider का इस्तेमाल करे जिसका नेटवर्क सही रहता हो। अगर आपका नेटवर्क ही सही नहीं रहेगा तो internet speed कैसे चलेगा। इसलिए ऐसे कंपनी का सिम इस्तेमाल करे जिसका नेटवर्क रहता हो और साथ ही ये ख्याल रखे अगर आप 3G या 4G इस्तेमाल कर रहे तो आपका सिम भी 3G व 4G supporter होना चाहिए।
और अधिक लेख –
- एंड्रॉइड फोन की बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये
- मोबाइल का पासवर्ड कैसे तोड़े (4 आसान तरीका)
- किसी भी एंड्राइड फ़ोन में स्क्रीनशॉट कैसे ले
Please Note : – Mobile Phone Ki Internet Speed Kaise Badhaye (Android Mobile me Internet Speed kaise Badhaye) मे दी गयी Information अच्छी लगी हो तो कृपया हमारा फ़ेसबुक (Facebook) पेज लाइक करे या कोई टिप्पणी (Comments) हो तो नीचे करे.