मोबाइल, लैपटॉप पर ट्विटर वीडियो कैसे डाउनलोड करे Twitter Video kaise Download Kare

Twitter आज के समय में बहुत ही प्रसिद्व social media साइट हैं। यह लोग अपने ट्वीट शेयर करते हैं। कई बार ट्वीट के साथ वीडियो भी शेयर किया जाता हैं। अगर आप इन वीडियो को अपने twitter account पर शेयर करना चाहते हैं, तो यह आसानी से शेयर कर सकते हैं। क्यूंकि इसमें शेयर को ऑप्शन रहता हैं, लेकिन अगर आप उस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं तो, इसके लिए ट्विटर ने कोई ऑप्शन नहीं दिया हैं। ऐसे आप ट्विटर से किसी वीडियो को दूर तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम जानेंगे ट्विटर से वीडियो कैसे डाउनलोड किया जाता हैं।

ट्विटर वीडियो कैसे डाउनलोड करते हैं – Twitter ka Video Kaise Download Kare

ट्विटर से वीडियो आप दो तरीको से डाउनलोड कर सकते हैं। –

  1. Third party वेबसाइट की मदद से
  2. Third party App की मदद से

इसके लिए हमने नीचे स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बताया है। तो आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से।

ट्विटर वीडियो कंप्यूटर में कैसे डाउनलोड करे – How to Download Twitter Videos on Laptop in Hindi

अगर आप अपने लैपटॉप या पीसी पर ट्विटर के वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं तो, इसके लिए-

#1). सबसे लैपटॉप पर ट्विटर के जिस वीडियो को डाउनलोड करना कहते हैं उसका Link (url) कॉपी करे। twitter पर वीडियो का url कॉपी करने के लिए video के ऊपर right click करे। यहाँ पर copy video address का ऑप्शन आएगा, उसमे क्लिक करे।

#2). अब twittervideodownloader.com की वेबसाइट पर जाना होगा।

#3). यहाँ पर url (लिंक) पेस्ट करने लिए खली बॉक्स (Paste Tweet URL Here) होगा, उसमे उस लिंक (ट्विटर वीडियो का) को पेस्ट कर दें।

#4). अब लिंक के पेस्ट करने के बाद आपको वीडियो के क्वालिटी के हिसाब से Download का बटन दिखाई देगा, आप जिस क्वालिटी में डाउनलोड करना चाहते हैं, उस पर क्लिक कर दें। आपका वीडियो डेस्कटॉप में डाउनलोड हो जाएगा।

इस तरह आप ट्विटर के वीडियो को अपने लैपटॉप में डाउनलोड कर सकते हैं। जिसे आप कहीं भी शेयर कर सकते हैं।

मोबाइल फोन में Twitter वीडियो को डाउनलोड कैसे करें – How to Download Twitter Videos on Smartphone in Hindi

ट्विटर वीडियो को मोबाइल फ़ोन में डोलोड करने के लिए आप दो तरीके अपना सकते हैं। ऊपर दिए गए मेथड से डाउनलोड कर सकते है या किसी third party app की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं। चलिए जानते हैं twitter ka video mobile par kaise download kare.

#1). सबसे पहले, अपने स्मार्टफोन में Twitter Video Downloader ऐप को डाउनलोड करे। यह Google Play Store के साथ-साथ Apple App Store पर भी उपलब्ध है। इसे डाउनलोड करने के बाद ओपन करे।

#2). अब अपने twitter app पर उस वीडियो में जाएँ, जिसे डाउनलोड करना हैं।

#3). अब उस वीडियो के निचे बाएँ कोने में शेयर आइकन होगा, उस पर टैप करें और “Copy Link” को सेलेक्ट कर दें।

#4). Link को कॉपी करने के बाद Twitter Video Downloader ऐप को ओपन करें और वहां पर कॉपी की गई लिंक को पेस्ट कर दें।

#5). अब यहाँ पर क्वालिटी के हिसाब से “Download” के बटन पर क्लिक करके उसको अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर दें।

इस तरह से अपने मोबाइल पर ट्विटर के वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

Also, Read More:- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *