आधार कार्ड और बायोमेट्रिक लॉक-अनलॉक कैसे करे?

आधार कार्ड (Aadhaar Card) में आपका व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, पता, बायोमेट्रिक विवरण होता हैं। यह भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किए गए सबसे महत्वपूर्ण पहचान डॉक्यूमेंट में से एक है। आधार के लिए नामांकन करते समय लोगों को अपना बायोमेट्रिक डिटेल्स प्रदान करना होता है। Pan Card के लिए अप्लाई करना हो, बैंक खाता खोलना हो या फिर आईटी रिटर्न फाइल करना हो हर जगह Aadhaar की जरूरत पड़ती है। सरकार ने आधार कार्ड को सुरक्षित रखने के लिए और इसका दुरुपयोग होने से बचाने के लिए कई कदम उठाए हैं।

कोई भी व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के Aadhaar Card का गलत इस्तेमाल ना कर पाए इसके लिए UIDAI ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आधार कार्डधारकों के लिए सहूलियत दी है जिससे कोई भी व्यक्ति अपना आधार लॉक या अनलॉक कर सकता हैं, साथ ही अपने बायोमैट्रिक को भी लॉक/अनलॉक कर सकते हैं। बायोमेट्रिक जानकारी में उंगलियों के निशान, आईरिस स्कैन और चेहरे की तस्वीरें शामिल होती हैं।

तो चलिए जाने आधार कार्ड और बायोमेट्रिक को लॉक-अनलॉक कैसे करे (How to Lock-Unlock aadhaar card and biometric in Hindi)

How to Change Mobile Number and Address in Aadhar Card Online in Hindi

आधार कार्ड को लॉक कैसे करे – Aadhaar Card ko Lock Kaise Kare

#1). आधार कार्ड को लॉक करने के लिए सबसे पहले आपको uidai.gov.in पर जाना होगा और फिर My Aadhaar में आपको आधार सर्विसेज सेक्शन में Aadhaar Lock and Unblock पर क्लिक करना है।

#2). इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा। यहां आपको Lock UID और Unlock UID ऑप्शन दिखेंगे, लॉक यूआईडी पर क्लिक करना है।

#3). अब यहां आपको 12 अंक का Aadhaar Card Number (UID) डालना हैं। इसके बाद अपना नाम और पिनकोड दर्ज करें।

#4). इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे सिक्योरिटी कोड को डालें। मतलब कॅप्टचा भरे।

#5). सिक्योरिटी कोड डालने के बाद आपको ओटीपी या टीओटीपी ऑप्शन में से किसी एक को क्लिक करना है।

#6). अब आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा, उसे डालें।

#7). अब जैसे ही आप OTP डालकर सबमिट बटन दबाएंगे आपको स्क्रीन पर लिखा नजर आएगा कि आपका Aadhaar number लॉक कर दिया गया है और अब आप ऑथेंटिकेशन के लिए VID का इस्तेमाल करें।

(Note: VID इस्तेमाल करने के लिए,आपके पास लेटेस्ट VID होना चाहिए, अगर आपको मौजूदा VID चाहिए तो आप 1947 पर RVID [यूआईडी के आखिरी 4 या 8 डिजिट डालकर भेजें।)

आधार कार्ड को अनलॉक कैसे करे – Aadhaar Card ko Unlock Kaise Kare

आधार कार्ड अनलॉक करने के लिए, ऊपर दिए गए सेम प्रोसेस को अपनाये। बस आपको करना यह हैं, लॉक के जगह पर अनलॉक में क्लिक करे।

बायोमैट्रिक लॉक कैसे करे – Aadhaar Card me Biometric ko Lock Kaise Kare

#1). सबसे पहले तो UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसकी लिंक ये है https://uidai.gov.in/

#2). इसके बाद आपको My Aadhaar में आधार सर्विस सेक्शन में लॉक/अनलॉक बायोमीट्रिक्स ऑप्शन मिलेगा, इसपर क्लिक करें।

#3). इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा और आपको नीचे एक टिक बॉक्स मिलेगा, इस पर क्लिक करें और फिर नीचे दिख रहे Lock/Unlock Biometrics पर क्लिक करें।

#4). अब एक नया पेज ओपन होगा और आपको आधार कार्ड नंबर/VID डालने के लिए कहा जाएगा और फिर नीचे आपको कैप्चा एंटर करना है।’

#5). इसके बाद ओटीपी या टीओटीपी पर क्लिक करें, आपके रजिस्टर नंबर पर ओटीपी आएगा उसे डाल दें। ऐसा करने से आपका बायोमैट्रिक लॉक हो जाएगा।

(बायोमेट्रिक्स को लॉक/अनलॉक करने के लिए आप यहां डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं- या इस लिंक पर जाएं https://resident.uidai.gov.in/bio-lock)

आधार में बायोमैट्रिक अनलॉक कैसे करे – Aadhaar Card me Biometric ko Unlock Kaise Kare

बायोमैट्रिक अनलॉक करने के लिए, ऊपर दिए गए सेम प्रोसेस को अपनाये। बस आपको करना यह हैं, लॉक के जगह पर अनलॉक में क्लिक करे।

Also, Read More:- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *