यूट्यूब से पैसा कमाने का तरीका | Youtube Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप YouTube से पैसा कामना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आप ही के लिए हैं, इसमें यूट्यूब से पैसा कमाने की जानकारी दी गयी हैं, आप यूट्यूब से घर बैठे लाखो रुपए कमा सकते हैं। बस आपको थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी। तो चलिए जानते हैं Youtube Se Paise Kaise Kamate hain,,

यूट्यूब से पैसा कमाने का तरीका | Youtube Se Paise Kaise Kamaye

How to Earn Money From Youtube in Hindi

YouTube Channel वीडियो अपलोड करने का सबसे बेस्ट Platform है जिस पर आप वीडियो अपलोड कर के Monthly 1 लाख से ज्यादा कमाई कर सकते हो। मोस्ट वीडियो मेकर अभी यूट्यूब से लाखो रुपया कमा रहे है। आपको बस यहाँ बताये स्टेप फॉलो करने है उसके बाद आप भी इससे पैसे कमा सकते हो।

  1. यूट्यूब में अकाउंट बना के लॉगिन करे / Login YouTube
  2. एक चैनल बनाये  / Create Youtube Channel.
  3. अपना वीडियो अपलोड करे  / Upload Videos.
  4. वीडियो में एड लगाए  / Monetize your videos.
  5. अपनी चैनल में गूगल एडसेंस से कनेक्ट करे  / Connect channel to Adsense.
  6. पैसा कामना शुरू करे  / Now start making money

ऊपर दी गयी पांच स्टेप को फॉलो कर आप आराम से यूट्यूब से पैसा कमा सकते. चलिए पांचो स्टेप को डिटेल में जानते हैं।

1). यूट्यूब में अकाउंट बना के लॉगिन करे / Login YouTube

यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब में अकाउंट बनाना होगा इसके लिए आप गूगल में अकाउंट बनाने से गूगल के सारे प्रोडक्ट के अकाउंट आटोमेटिक बन जाते हैं। अगर आपका गूगल में अकाउंट बना हुआ हैं तो आप अपना Email Id से यूट्यूब में लॉगिन करे।

2). एक चैनल बनाये  / Create Youtube Channel.

यूट्यूब में लॉगिन करने के बाद आपको एक Channel बनाना होगा। चैनल बनाने के लिए यूट्यूब में लॉगिन करने के बाद My Channel पर क्लिक करे। उसके बाद अपना चैनल का नाम दे और क्रीट चैनल में क्लिक करे। बस आपका चैनल बन गया। अब आप अपना चैनल का डिस्क्रिप्शन, Logo, सोशल मीडिया से कनेक्ट, और चैनल में मोबाइल नंबर वेरीफाई करे।

3). अपना वीडियो अपलोड करे  / Upload Videos.

अब चैनल बनाने के बाद सबसे इम्पोर्टेन्ट काम हैं. वो हैं Video Upload करना। जब आप वीडियो अपलोड करेंगे, और लोग उस वीडियो देखेंगे तब उसमे गूगल द्वारा एड भी दिखाया जायेगा. और जितने लोग आपका वीडियो देखेंगे उतना ज्यादा आपका कमाई होगा। लेकिन वीडियो अपलोड करने से पहले आपको किस तरह का वीडियो अपलोड करना हैं ये जानकारी होनी चाहिए… नहीं तो गूगल आपका चैनल को बैन कर देगा या फिर चैनल ही डिलीट हो जायेगा…  इसलिए वीडियो अपलोड करने से पहले इन बातों का ध्यान रखे…

  1. वीडियो आपका द्वारा ही बनाया हुआ होना चाहिए किसी का कॉपी किया हुआ नहीं.. आप ये न सोचे की किसी का वीडियो कॉपी करके अपलोड करने का… इंटरनेट पर उपलब्ध कोई दूसरा का वीडियो अपलोड नहीं कर सकते हैं।
  2. एडल्ट वीडियो नहीं होना चाहिए…

इन बातों का ध्यान रख कर 4 -5 वीडियो बनाये और अपने चैनल पर अपलोड करे.. यूट्यूब में वीडियो अपलोड करना बहुत आसान हैं। वीडियो अपलोड करने के लिए अपलोड का एक सिंबल (Symbol) बना होगा उसमे क्लिक करे और अपलोड करे.. Upload करने के बाद अपना वीडियो का टाइटल दे, डिस्क्रीप्शन भरे,, और पब्लिश करे।

4). वीडियो में एड लगाए  / Monetize your videos.

वीडियो अपलोड होने के बाद अपना वीडियो Ad Monetize करे। Monetize का मतलब, अपने वीडियो पर एड इनेबल करे। ये ऑप्शन आपको वीडियो अपलोड करने के बाद वीडियो मैनेजर में मिलेगा,, ऑप्शन में जाने के बाद आप जिस वीडियो में एड दिखाना चाहते हैं उसमे इनेबल करे। उसके बाद Adsense में अप्लाई करे…..

5). अपनी चैनल में गूगल एडसेंस से कनेक्ट करे  / Connect channel to Adsense.

यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए, आपको अपना वीडियो में एड दिखाना होगा, और ये एड आपको गूगल के Adsense द्वारा मिलेगा, इसलिए आपको Google Adsense में अपना चैनल अप्लाई करना होगा, जब आपका चैनल गूगल एडसेंस द्वारा एप्रूव्ड (Approved) हो जायेगा तब आप अपना वीडियो में एड दिखा सकते हैं। गूगल एडसेंस में अपना चैनल अप्लाई करने से पहले इन बातों का ख्याल रखे…

  1. जब आपका वीडियो 1000-2000 देखा गया हो तभी एडसेंस में अप्लाई करे. इससे आपका चैनल जल्दी एप्रूव्ड होगा।
  2. गूगल एडसेंस से एप्रूव्ड मिलना थोड़ा मुश्किल होता हैं इसलिए अपना वीडियो कॉपी किया हुआ न डाले।
  3. एडसेंस में ही आपका एअर्निंग शो होगा, और वही आप अपना कमाया हुआ पैसा बैंक में माँगा सकते हैं।

6). पैसा कामना शुरू करे  / Now start making money

अब सारा प्रोसेस करने के बाद, पैसा कामना शुरू हो जायेगा। अब आपका काम हैं नई और उनिक वीडियो अपलोड करना, जिससे लोग आपका वीडियो पसंद करे, और Subscribe करे, जितना ज्यादा सब्सक्राइब करेंगे उतना आपके लिए फायदा होगा..

अब इन तरीको से पैसा बनेगा – How to earn money on youtube in hindi

  • अपना यूट्यूब से ज्यादा पैसा कमाने के लिए अपने वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर करे, ताकि आपका वीडियो को ज्यादा व्यू मिले। जैसे  – Facebook, Google +, Twitter, WhatsApp,
  • अपना वीडियो को अट्रैक्टिव बनाये जिसे लोग पसंद करे और शेयर करे, जितना ज्यादा Like मिलेगा उतना जल्दी आपका वीडियो यूट्यूब के टॉप में शो होगा।
  • अपना वीडियो बनाने के लिए कोई बढ़िया वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करे. साथ हाई क्वालिटी कैमरा का इस्तेमाल करे।
  • अपना वीडियो में साउंड डालेंगे तो उसे थोड़ा ध्यान से डाले. आपकी आवाज की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए, इसलिए क्वालिटी वाला मेक का इस्तेमाल करे।  क्यूंकि लोग वीडियो में साउंड को बहुत ध्यान देते हैं. जितना सुन्दर तरीका से बोलेंगे उतना आपका वीडियो को Like मिलेगा।
  • ज्यादा से ज्यादा Subscriber बढ़ाये।

YouTube में जब आपका चैनल पॉपुलर हो जायेगा और सब्सक्राइबर बढ़ेंगे तो आप अच्छी कमाई कर सकते है। आप Google Adsense के आलावा ब्रांड परमोशन और Affiliate Marketing से भी पैसा कमा सकते है।

1000 views on Youtube money in india in hindi

ये सच हैं की अमेरिका जैसे देशो के तुलना में भारत में CPC काम हैं, लेकिन जितना ज्यादा आपका यूट्यूब वीडियो पर व्यू रहेगा उतना पैसा कमा सकते है। अगर आपके वीडियो में 1000 view होता हैं और टॉपिक्स अच्छा हैं तो आप $0.50 – $1 तक कमा सकते है।


जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे सोशल मीडिया में शेयर करे. और Youtube Se Paise Kaise Kamaye सम्बंधित कोई सवाल हो तो हमें कमेंट के माध्यम से पूछे.. 

और अधिक लेख – 

2 Replies to “यूट्यूब से पैसा कमाने का तरीका | Youtube Se Paise Kaise Kamaye”

  1. bhai direct thodina ads shuru ho jayegi ads lane ke liye char hajar ghanta watch time aur ek hajar subscriber jaruri hote hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *