आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ कैसे बदलें – Date of Birth Update in Aadhaar

आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट हो गया है। चाहे कोई सरकारी काम हो या प्राइवेट काम, हर जगह आधार कार्ड दिखाना जरूरी हो गया है। बैंक ट्रांजेक्शन हो या डिजिटल ट्रांजेक्शन, आपके पास आधार कार्ड का होना जरूरी है। अगर कहीं भी आपको अपने डीटेल्स को सर्टिफाइड या वेरीफाइड करने के लिए कहा जाएगा तो आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी।

वहीं अगर आपके आधार कार्ड में नाम, पता, डेट ऑफ़ बिर्थ या जेंडर से जुड़ी कोई डिटेल गलत है तो उसे ठीक कराना आपके लिए बहुत जरूरी है। वरना आपके कई काम रुक सकते हैं। हालाँकि चिंता करने की जरुरत नहीं, यदि आपके आधार कार्ड में कोई गलतियाँ हैं, तो आप स्वयं सेवा अद्यतन पोर्टल यानि Self Service Update Portal (SSUP) के माध्यम से ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। विशेष रूप से, यह पोर्टल आपको आपके आधार कार्ड में अन्य डीटेल्स के बीच अपना नाम, पता, लिंग और जन्म तिथि अपडेट करने की सुविधा देता है।

बस इसके लिए आपके पास रजिस्टर फ़ोन नंबर और फ़ोन होने चाहिए। तो आइए आपको स्टेप-बाय-स्टेप बताते हैं ये सभी जानकारी ठीक करने का आसान प्रोसेस: (Aadhaar card me date of birth Kaise change Kare)

Date of Birth Update in Aadhaar

आधार कार्ड में जन्म तिथि कैसे बदलें – How to Update Date of Birth in Aadhar Card

ऑनलाइन माध्यम से अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए ये स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1): स्वयं सेवा अपडेट पोर्टल यानि Self Service Update Portal पर ssup.uidai.gov.inमें जाएं।

स्टेप 2): अब यहां पर  ‘Proceed to update Aadhaar’ का विकल्प चुनें।

स्टेप 3): अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें। इसके बाद स्क्रीन पर दिए गए कैप्चे को फिल करें।

स्टेप 4): अब सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें, जो फिर आपके मोबाइल फोन पर भेजा जाएगा।

स्टेप 5): अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को पोर्टल में दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें।

स्टेप 6): अब एक नया पेज खुलेगा, यहां आपको नाम, Date of Birth और ईमेल एड्रेस तक अपडेट करने का ऑप्शन मिलेगा।

स्टेप 7): अब आपको अगर जन्म तारीख बदलना है तो जन्म तारीख पर क्लिक करें।

स्टेप 8): यहाँ आपको ओरिजनल डेट ऑफ़ बर्थ डाले और आईडी प्रूफ अपलोड करे उसके बाद बताये प्रॉसेस से अप्लाई कर दे।

स्टेप 9): सभी डिटेल्स देने के बाद आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन ओटीपी आएगा और उसे वेरीफाई करें और सेव चेंज कर दें।

बस, इतना ही। अब आपकी जन्मतिथि आपके आधार कार्ड में ऑनलाइन माध्यम के जरिए अपडेट की जाएगी। 

Also, Read More:- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *