HiPi App हाल ही में लांच हुआ एक शार्ट वीडियो शेयरिंग ऐप्प हैं, जब से भारत में TikTok ban हुआ हैं, कई सारे short video शेयरिंग प्लेटफार्म आएं हैं. अगर आप भी Hipi app kya hai , Hipi app se paise kaise kamayen , Hipi app kaise download kare , Hipi app se paisa kaise kamayen, सवालों के जवाब खोज रहे हैं, तो मैं आपको बताऊंगा की What is Hipi App and How to earn money from Hipi app.
Full Name: Hipi – Indian Short Video App
HiPi App क्या है? – What is Hipi?
हिपी एक शार्ट वीडियो शेयरिंग ऐप है जो users को शार्ट वीडियो बनाने और share करने की अनुमति देता है। यह टिकटॉक और इंस्टाग्राम रील्स जैसे अन्य लोकप्रिय शॉर्ट-फॉर्म वीडियो ऐप के समान है। Hipi app आज के समय में बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन बन चुका है। प्ले स्टोर में इसके 10 million से ज्यादा download हैं। हिपी भारत और दुनिया भर के अन्य देशों में उपलब्ध है।
हिपि ऐप डाउनलोड कैसे करें? – How to Download Hipi App
(Hipi Apk Download Kaise Kare)
Hipi app में वीडियो बनाने और पैसा कमाने के लिए, इसे सबसे पहले डाउनलोड करना होगा और अपना अकाउंट बनाना होगा। चलिए जाने Hipi app kaise download kare.
1). Google play में जाएँ और search करे “Hipi”
2). अब click करे और install में क्लिक करे, download होना शुरू हो जायेगा।
3). install होने के बाद ओपन करे और अपना अकाउंट बनाये।
Hipi app पर अकाउंट कैसे बनाएं? – How to Create Account in Hipi App?
निचे दिए स्टेप को फॉलो करे और जाने Hipi par account kaise banaye..(हीपी ऐप्प में अकाउंट बनने के लिए, मोबाइल नंबर या ईमेल अकाउंट रहना अनिवार्य हैं।)
- सबसे पहले अपने फोन पर “Hipi App” ओपन करे।
- Hipi App को ओपन करने के बाद आप नियम और सर्च (terms and search condition) एक्सेप्ट करके continue करे।
- अब अपनी पसंद की भाषा चुने।।
- लैंग्वेज सेलेक्ट करने के बाद आपको अपनी ईमेल आईडी टाइप करनी है। आप चाहे तो mobile number भी दे सकते हैं।
- OTP verify करे।
- इसके बाद आपको अपना पासवर्ड क्रिएट करना होगा।
- अब आपको अपना Profile name या फिर user name सिलेक्ट करना है।
- अब आपको अपने बारे में जानकारी देनी है जैसे अपनी डेट ऑफ बर्थ और निकनेम आदि।
- अब आपका अकाउंट बन के तैयार हो गया हैं। Login करके वीडियो शेयर कर सकते हैं।
Hipi से पैसा कैसे कमाएं – Hipi App Se Paise Kaise Kamaye?
अगर आप हीपी से पैसा कमाना चाहते हैं, तो यह बहुत आसान हैं। हिप्पी से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं। एक तरीका हिप्पी स्टार्स program में participate लेना है। हिप्पी स्टार्स प्रोग्राम एक creator monetization program है जो creators को अन्य users के साथ popular वीडियो बनाकर और share करके पैसे कमाने की अनुमति देता है। जिस तरह से YouTube shorts या instagram reels पैसा कमाने का मौका देता हैं उसी तरह से यहां भी पैसा कमा सकते हैं। इसके आलावा क्रिएटर कई तरीकों से छिपी में पैसे कमा सकते हैं, जिनमें शामिल हैं:
1). Brand sponsorships: Sponsored content बनाने के लिए creators ब्रांडों के साथ साझेदारी कर सकते हैं। जब users sponsored content देखते हैं या उसके साथ इंटरैक्ट करते हैं, तो creators को एक कमीशन प्राप्त होता है। लेकिन स्पॉन्सरशिप से पैसा कमाने के लिए, आपके पास अच्छे खासे फोल्लोवेर्स होने चाहिए। क्योंकि फेमस होने के बाद ही अधिकतर कंपनियां अपने प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार करने के लिए देती है। एक बार फोल्लोवेर्स मिल गए तो आप बहुत बढ़िया एअर्निंग कर सकते हैं।
2). In-app purchases (Gift): अगर आपका वीडियो लोगो को पसंद आएगा तो वह आपको गिफ्ट भी करेंगे। क्रिएटर्स को इन-ऐप खरीदारी से होने वाली कमाई का एक हिस्सा मिलता है। कई क्रिएटर्स को गिफ्ट से अच्छी खासी कमाई भी हो जाती हैं।
3). Ad revenue: हिपी अपने प्लेटफॉर्म पर ads show करता है। creators इन ads से generate revenue का एक हिस्सा मिलता हैं। बस इसके लिए आपका पेज monetization approved होना चाहिए।
4). Affiliate Marketing: Affiliate marketing बहुत बढ़िया तरीका हैं social media से पैसा कमाने के लिए। इसके लिए amazon या flipkart जैसे app में अपना Affiliate account बनाये और वहाँ का प्रोडक्ट लिंक अपने video के description में दे। जब भी कोई उस लिंक से क्लिक करके प्रोडक्ट परचेस करेगा तो आपो कमीशन मिलेगा।
5). Promote Other Account: आप दूसरे के आकउंट को प्रोमोट करके भी पैसा कमा सकते हैं। नई क्रिएटर पॉपुलर होने के लिए अपने अकाउंट पेड प्रमोशन भी करते हैं। अगर आपके पास अच्छा फोल्लोवेर्स हैं, तो लोग आपसे कांटेक्ट करेंगे और अपने अकाउंट को प्रोमोट कराएंगे। बस आपको अपने अकाउंट पर उस व्यक्ति की प्रोफाइल का देना होता है और इसके बाद आपके फॉलोवर उस व्यक्ति को फॉलो करने लगेंगे और इसके बदले आप उस व्यक्ति से अच्छे खासे पैसे ले सकते हैं।
Hipi app से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
इसका कोई सही कैलकुलेशन नहीं हैं, आप जितना मेहनत करोगे, उतना पैसा कमा सकते हैं। आज hipi पर कई users लाखो रुपया महीना कमा रहे हैं।
Hipi से पैसा कमाने के लिए कुछ नियमो का पालन करना होगा। यहां हिप्पी से पैसे कमाने के कुछ टिप्स दिए गए हैं:
- High-quality वाले वीडियो बनाएं जो interesting और engaging हों।
- दूसरे सोशल मीडिया और प्लेटफॉर्म पर अपने वीडियो को शेयर करें।
- दूसरे क्रिएटर के साथ Collaborate करे.
- अलग अलग contests और challenges में Participate करे।
तो इस तरह से आप Hipi app से पैसे कमा सकते हैं। Hipi ऐप्प से जुड़े कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में पूछे।
Also, Read More:-
Hello sir me apni video ko kaise aage badaye
Or hipi account ko promote kaise karaye
Mujeh iskeliye kon kon si sarte puri karni hogi .