अगर आप Android को Root करने सम्बंधित जानकारी ढूंढ रहे हैं तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं. तो चलिए जानते हैं एंड्राइड मोबाइल को रुट कैसे करते हैं और इसे करने का फायदा और नुक्सान क्या हैं.
रुट क्या हैं – What is root in hindi
रुट एक ऐसा प्रोसेस हैं जिसे करने के बाद आप अपना एंड्राइड मोबाइल का बहुत सा फीचर Unlock कर सकते हैं और अपने अनुसार चेंज (Customization) कर सकते हैं. सिंपल भाषा में समझे तो जैसे कोई भी कंपनी से जब हम एंड्राइड मोबाइल खरीदते हैं तो वो कंपनी हमें एक लिमिटेशन के साथ Use करने के लिए मोबाइल देती हैं. मतलब की एक बाउंडरी लाइन के अंदर ही इस्तेमाल करने के लिए देती हैं. पर जब हम कोई मोबाइल को रुट कर लेते हैं तो उसके बाद हम उस एंड्राइड मोबाइल के सारे फंक्शन यूज़ कर सकते हैं. अपने अनुसार चेंज कर सकते हैं. लेकिन इसके कई फायदे भी हैं और नुक्सान भी…
फायदा – Android phone root benefits in hindi
- रुट करने के बाद आप अपने एंड्राइड मोबाइल में कोई भी Changes कर सकते हैं.
- अपने मोबाइल की Internal Memory, Ram बढ़ा सकते हैं.
- कंपनी द्वारा दिया हुआ App भी Remove कर सकते हैं. साथी Latest Android Version भी Install कर सकते हैं.
- रुट करने से एंड्राइड फ़ोन का बैटरी बैकअप, परफॉरमेंस भी Increase करता है.
नुक्सान – Android phone root Side Effects in hindi
- सबसे बड़ा नुक्सान हैं की रुट करने के बाद कंपनी का वारंटी समाप्त हो जाती हैं.
- रुट करते समय आपका मोबाइल ब्रिक हो सकता हैं. और उसके बाद मोबाइल हमेशा के लिए सो जायेगा.
- आपके मोबाइल पर कंपनी के कोई भी अपडेट नहीं मिलेंगे.
रुट करने से पहले इन बातों का ख्याल जरूर रखे – Phone Root in Hindi
- मोबाइल की बैटरी काम-से-काम 60% चार्ज होना चाहिए.
- अपने मोबाइल का SMS, Contact, App का Backup बना ले.
- अपने फ़ोन में unknwon sources allow kar ले. Unknown sources allow करने के लिए settings>> security>> unknown sources पर टिक करे.
रुट कैसे करे – Kaise mobile root kare
एंड्राइड मोबाइल को रुट आप कंप्यूटर से भी कर सकते हैं और App के जरिये भी. तो यहां पर मैं सबसे आसान तरीका Apps के जरिये रुट करने का तरीका बताऊंगा.
1). Framaroot: इस App के जरिये बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल को रुट कर सकते हैं. ये App कुछ ही सेकंड में मोबाइल को रुट कर देता हैं. पर इस App का एक प्रॉब्लम हैं की ये हर मोबाइल में सपोर्ट नहीं करता हैं. किस-किस मोबाइल को सपोर्ट करता आप यहां से देख सकते हैं. >>Framaroot Support,
2). Towelroot: आपके लिए आसान होगी अगर आपके एंड्राइड का वर्शन kitkat 4.4.2 है, इस app से आप अपने फ़ोन को एक click में root कर सकते हैं.
3). Z4root: ये एक बहुत यूज़फुल app है जिससे आप दो तरीको से मोबाइल रुट कर सकते है. एक Permanents, और Temporary. अगर आप चीन मोबाइल इस्तेमाल कर रहे है तो ये आपके लिए बहुत ही अच्छा है.
4). King Root: यह app ज्यादातर फ़ोन को सपोर्ट करता है और MTK devices भी इसी से रुट किये जाते है. ये बहुत पॉपुलर रूटिंग App हैं.
5). Iroot app: भी ज्यादातर फ़ोन को सपोर्ट करता है और यह भी one click root करता है.
मोबाइल Unroot कैसे करे – Mobile ko Unroot kaise kare
अगर आप Root करने के बाद अपना मोबाइल फ़ोन को Unroot करना चाहते हैं तो ये App के जरिये कर सकते हैं.
सबसे पहले Super Su App को डाउनलोड करे, और app ओपन करके फुल रुट (Full Root) में क्लिक करे, फ़ोन Unroot हो जायेगा.
Read More:-
- कंप्यूटर या मोबाइल में किसी वेबसाइट को कैसे ब्लॉक करे
- फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाये | Facebook me Like Badhane ka Tarika