ऑनलाइन पासपोर्ट कैसे अप्लाई करे – Passport Online Kaise Apply Kare

Passport Kaise Appy Kare – अगर आप विदेश घूमने का सोच रहे हैं तो आपके पास पासपोर्ट होना जरुरी हैं। बिना पासपोर्ट के कोई भी व्यक्ति विदेश यात्रा नहीं कर सकता है। भारत में ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई करने की सेवा उपलब्ध हैं, अब आपको पासपोर्ट बनवाने के लिए पासपोर्ट ऑफिस (Passport Office) के 10 चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। आप घर पर बैठकर बड़ी आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। बस आपके पास अपने ऑरिज़न डॉक्यूमेंट्स होना अनिवार्य है, जिसका वेरिफिकेशन आपको अपने नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र या फिर रिज़नल पासपोर्ट ऑफिस जाकर कराना होता है। ऑनलाइन आवेदन करने से आपको पासपोर्ट ऑफिस में अपना ज्यादा समय नहीं देना पड़ेगा। तो चलिए जाने ऑनलाइन पासपोर्ट कैसे अप्लाई करे..

Passport Kaise Appy Kare

How to apply for a passport online in India in Hindi

पासपोर्ट अधिनियम 1967 के माध्यम से भारत सरकार के द्वारा अलग-अलग प्रकार के पासपोर्ट या विदेश यात्रा से संबंधित डॉक्युमेंट जैसे –diplomatic passport, ordanary passport, goverment passport emergency certificate एवं identy certificate पहचान के तौर पर पासपोर्ट जारी किया जाता है। विदेश यात्रा करते समय या विदेश में पासपोर्ट ही आपकी नागरिकता तथा आपकी पहचान सुनिश्चित करता है। भारत में ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी देने से यह जान लेना जरूरी है कि आपके पास अपने ऑरिज़न डॉक्यूमेंट्स होना अनिवार्य है, जिसका वेरिफिकेशन आपको अपने नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र या फिर रिज़नल पासपोर्ट ऑफिस जाकर कराना होता है। ऑनलाइन माध्यम से पासपोर्ट आवेदन करने के 90 दिन के अंदर आपको पासपोर्ट सेवा केंद्र या फिर रिज़नल पासपोर्ट ऑफिस जाना होता है।

भारत में पासपोर्ट बनवाने के लिए डॉक्यूमेंट – Passport Banwane Ke Liye Kya Document Chahiye

पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको नीचे दिए गए दस्तवेजों की आवश्यकता पड़ सकती हैं –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • 10th मार्कशीट
  • बिजली का बिल
  • पानी का बिल
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पासपोर्ट कैसे बनाएं – How to Apply for Passport in Hindi

  • सबसे पहले आपको ऑनलाइन सेवा पासपोर्ट की www.passportindia.gov.in अधिकारी वेबसाइट में विजिट करना होगा।
  • यहां पर Passport Seva portal पर जाएं और Register Now लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपना नाम, नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस, मोबाइल नंबर, आपका ईमेल आईडी, जन्मतिथि और लॉगइन आईडी जैसी जानकरी दर्ज करें।
  • डिटेल्स भरने के बाद आपको Captcha कैरेक्टर्स टाइप करने होंगे और फिर Register बटन पर टैप करें।
  • ईमेल वेरीफाई करने के बाद अब अपनी रजिस्टर लॉग-इन आईडी से पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर लॉग-इन करें।
  • अब Apply for Fresh Passport/ Re-issue of Passport आदि के लिंक पर क्लिक करें। यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि फ्रेश पासपोर्ट के लिए वही उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास इससे पहले भारतीय पासपोर्ट नहीं था। यदि आपके पास पहले पासपोर्ट था, तो आप Reissue कैटेगरी के तहत पासपोर्ट अप्लाई कर सकते हैं।
  • अब फॉर्म में अवश्यक सभी जानकारियां भरें और इसके बाद Submit ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद View Saved/Submitted Applications पर जाएं।
  • यहां आपको Pay and Schedule Appointment लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप पासपोर्ट ऑफिस के लिए अपना अपॉइंटमेंट शेड्यूल कर सकेंगे। आपको ऑनलाइन मााध्यम से ही अपॉइंटमेंट के लिए पेमेंट करनी होगी।
  • अब Print Application Receipt लिंक पर क्लिक करें और आवेदन रिसिप्ट का प्रिंट निकाल लें।
  • इसके बाद अपॉइंटमेंट वाले दिन पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे और बाद में आपका पुलिस वेरिफिकेशन होगा। वेरीफाई होने के बाद पासपोर्ट Speed Post से घर आएगा।

पासपोर्ट बनाने के लिए लगने वाले शुल्क – Passport Fees in India

Please Note : – पासपोर्ट की वेबसाइट पर यहां दिए गए फीस से अलग हो सकती हैं।

पासपोर्ट आवेदन शुल्क अतिरिक्त तत्काल शुल्क
10 वर्ष के वैधता वाले वीजा
पेज संख्या 36
1500 2000
10 वर्ष के वैधता वाले वीजा
पेज संख्या 60
2000 2000
18 से कम उम्र के बच्चो के लिए
5 साल की वैधता के साथ 36 पेज का पासपोर्ट
1000 2000
खोए हुए, क्षतिग्रस्त या चोरी हुए
पासपोर्ट के बदले में (36 पेज ) का पासपोर्ट
3000 2000
खोए हुए, क्षतिग्रस्त या चोरी हुए
पासपोर्ट के बदले में (60 पेज ) का पासपोर्ट
3500 2000
पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी) 500 NA-
ECR को हटाने के लिए पासपोर्ट
(36 पेज ) को बदलना व्यक्तिगत विवरणों में
परिवर्तन (10 वर्ष की वैधता के साथ)
1500 2000

FAQ

Q : ऑनलाइन पासपोर्ट कैसे बनाये ?

Ans : पासपोर्ट सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आप ऑनलाइन पासपोर्ट बड़ी ही आसानी से बना सकते है।

Q : पासपोर्ट की फीस कितनी है?

Ans : 2000RS

Q : पासपोर्ट का प्रयोग किसके लिए किया जाता है ?

Ans : पासपोर्ट का प्रयोग आईडेंटी के रूप में विदेश यात्रा करने लिए किया जाता है।

Q : सामान्य पासपोर्ट की वैधता कितनी होती है ?

Ans : सामान्य पासपोर्ट की वैधता 10 वर्ष होती है।

Also, Read More:- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *