एंड्राइड फ़ोन का Backup कैसे बनाते है | Phone Ka Backup Kaise Le

मोबाइल में जो हमारा Save Data हैं उसका Backup रखना बहुत जरुरी हैं, पता नहीं कब-मोबाइल खराब हो जाए, या खो जाए, ऐसे वक्त में बैकअप नहीं रहने से हमें बहुत परेशानी होती हैं। कई इम्पोर्टेन्ट नंबर, मैसेज, आदि बर्बाद हो जाते हैं। आइये जाने एंड्राइड मोबाइल में अपने डाटा का बैकअप कैसे बनाये..

Android Mobile Me Backup Kaise Banaye, How To Create a Backup For Android Phone, एंड्राइड फ़ोन का Backup कैसे बनाते है, Phone Ka Backup Kaise Le

हालाँकि लगभग सभी एंड्राइड मोबाइल में पहले से बैकअप बनाने का ऑप्शन दिया रहता हैं। इसके लिए आप फ़ोन का Setting में जाकर देख सकते हैं, उसमे Backup & Restore का ऑप्शन होगा। यहाँ पर आप Email Id में बैकअप बना सकते है या फिर फ़ोन मेमोरी या एक्सटर्नल मेमोरी में बैकअप बना सकते हैं। साथ में जब चाहे Restore भी कर सकते हैं।

लेकिन आज मैं आपको दो ऐसे Apps के बारे में बताउंगा जिसके जरिये आप आसानी से बैकअप बना सकते हैं। और आप चाहे तो अपना फोटो और वीडियो का भी बैकअप रख सकते हैं। ये दोनों Apps बिलकुल Safe हैं।

Apps 1) Android Phone का Backup कैसे बनाते है – Phone ka Backup Kaise Banaye

#1. सबसे पहले Easy Backup & Restore Apps डाउनलोड कीजिये।

#2. Install करने के बाद Open करिये, ओपन ओपन होते ही एक नया Pop-Up आएगा जिसमे आपसे पूछा जायेगा Do You Want To Create Backup Now? आपको Yes पर क्लिक करना है।

#3. अब आपको पूछा जायेगा की किस-किस फाइल का Backup लेना है उस पर Tick करना है। यहाँ App backup का ऑप्शन नहीं दिखेगा। जिसका भी बैकअप लेना है उस पर tick (√) का निशान डालकर ok कर दें। (देखे Screenshots)

#4. अगला Window में आपसे पूछा जायेगा की आपका बैकअप फाइल कहा Save करना है। यानि Location आएगा. यहाँ SD Card पर Tap करिये। आप चाहे तो बैकअप फाइल को Online भी Save कर सकते है, जिसमे Gmail, Dropbox, Google Drive आदि शामिल है।

#5. Location सेलेक्ट करने के बाद एक बैकअप फाइल नाम लिखा होगा, आप चाहे तो इसे edit भी कर अपना नाम दे सकते है, इसके बाद OK करे।

#6. अब आप एक process page देखेंगे, जब यह Complete होगा तो आपको OK पर tap करना है।

Apps का बैकअप लेने के लिए Apps Tool Tab पर क्लिक करिये। यहाँ से आप अपने फ़ोन के सभी apps को APK File में सेव करके रख सकते है। अगर आप Rooted Android Phone इस्तेमाल करते है, तो आप अपने apps के data और settings का भी बैकअप ले सकते है।

Backup File को Restore कैसे करे – Smartphone me Backup Kaise Restore Kare

इस Apps में बैकअप को Restore करना भी आसान हैं। जब भी आपको अपना बैकअप रिस्टोर करना हो तो, Apps को ओपन करे, उसके बाद Restore में क्लिक करे, उसके बाद जिस-जिस फाइल को Restore करना हो उसे सेलेक्ट करे। उसके बाद Ok करे, Restore हो जायेगा।

Apps 2) Android Phone का Online Backup कैसे बनाते है – Mobile ka Online Backup Kaise Banaye

CM Backup एक Apps हैं जो की ऑनलाइन डाटा Save करती हैं। इसमें बैकअप बनाने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती हैं। यहां बनाया हुआ बैकअप आप किसी भी मोबाइल रिस्टोर कर सकते हैं और कभी भी।

#1. सबसे पहले CM Backup डाउनलोड कीजिये. Install करने के बाद ओपन कीजिये।

#2. Apps ओपन होने के बाद यहां आपको 3 ऑप्शन दिखेंगे लॉगिन करने के लिए, आप किसी एक ऑप्शन में अकाउंट बना कर लॉगिन करे।  (Login Id Pswrd याद रखे)

#3. लॉगिन करने के बाद आपको सेलेक्ट करना हैं जिसे-जिसे बैकअप बनाना हैं उस फाइल को। + में tap करके सेलेक्ट करे, उसके बाद Confirm में क्लिक करे। उसके बाद Backup बटन में क्लिक करे। (इसके बाद कन्फर्म करने के लिए पूछेगा तो आप Ok करे )

#4. कुछ देर प्रोसेस होने के बाद बैकअप बन जायेगा। (याद रहे इसमें बैकअप बनाने के लिए इंटरनेट रहना जरुरी हैं)।

CM Backup से अपना डाटा रिस्टोर कैसे करे.

CM Backup से डाटा रिस्टोर करना बहुत आसान हैं।

#1. सबसे पहले CM Backup में जिस ID से आपने बैकअप बनाया हैं उस ID से लॉगिन करे।

#2. उसके बाद देखे लेफ्ट साइड कार्नर में ऑप्शन होगा उसमे क्लिक करे. और My Cloud में जाए।

#4. यहां पे आपको सारे ऑप्शन दिखेंगे जिसे आपने बैकअप बनाया हैं, यहां पे आप Restore में क्लिक करे. और जिस-जिस फाइल को Restore करना उसे सेलेक्ट करे। उसके बाद Confirm में क्लिक करे, कुछ देर प्रोसेस होने के बाद रिस्टोर हो जायेगा। (रिस्टोर करने के लिए भी इंटरनेट चाहिए)

दोस्तों इसके आलावा भी Backup बनाने के लिए कई apps हैं, लेकिन ध्यान रहे पहले उस app का review पढ़ ले, उसके बाद backup बनाये। इनमे से एक बढ़िया app Super Backup & Restore हैं, जहां से आप आसानी से backup बना सकते हैं।


और अधिक लेख – 
मुझे बताये दी गयी जानकारी कैसी लगी. इस जानकारी से सम्बंधित कोई सवाल तो निचे Comments के माध्यम से पूछे. धन्यवाद, 

2 Replies to “एंड्राइड फ़ोन का Backup कैसे बनाते है | Phone Ka Backup Kaise Le”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *