किसी भी वेबसाइट का कंटेंट (पेज) कॉपी कैसे करे – How to Copy a Website Content in Hindi

कई बार हमें किसी वेबसाइट Content (Page) पसंद आ जाता हैं, जिसे हम Save करके अपना वर्डपैड में रखना चाहते हैं। पर दिक्कत ये आ जाती हैं की उस Website का कंटेंट कॉपी नहीं हो पाता हैं। कॉपी करना Allow नहीं रहता हैं। जिसमे Right Click Disable, या Copy करने से छोटा सा पार्ट कॉपी होता हैं और साथ में Link भी आ जाता हैं या फिर कॉपी ही नहीं होता हैं। अगर ऐसा आपके साथ भी दिक्कत हैं तो मैं यहां आपको ऐसा तरीका बताउंगा जिससे आसानी से किसी भी वेबसाइट का आर्टिकल कॉपी कर सकते हैं। तो चलिए जाने…

किसी भी वेबसाइट का कंटेंट (पेज) कॉपी कैसे करे - How to Copy a Website Content in Hindi

आखिर किसी वेबसाइट का कंटेंट कॉपी क्यों नहीं होता हैं?

कई वेबसाइट का ओनर नहीं चाहते हैं की उसके वेबसाइट का कंटेंट कोई कॉपी करे। क्यूंकि इससे उसका मेहनत पर पानी फेर जाता हैं। दूसरे वेबसाइट वाले कंटेंट चोरी करके अपने वेबसाइट में पब्लिश करते हैं, इसीलिए कॉपी डिसएबल कर दिया जाता हैं।

वेबसाइट कॉपी डिसएबल या राइट क्लिक डिसएबल करने के कई तरीके होते हैं। जिसमे JavaScript, Plugin के द्वारा किया जाता हैं।

वेबसाइट से कंटेंट कैसे कॉपी करे – Kisi Bhi Website ka Page (Content) Kaise Copy Kare

किसी भी वेबसाइट कंटेंट कॉपी करने का बहुत से तरीके हैं। यहां मैं आपको 3 तरीके बताउंगा..

1). ब्राउज़र में JavaScript को डिसएबल करे – Disable JavaScript from the browser

ज्यादातर वेबसाइट JavaScript के जरिये कंटेंट Protection करते हैं। अगर आप Browser में JavaScript को डिसएबल कर देंगे तो वेबसाइट में JavaScript काम नहीं करेगा। इसके बाद आप आराम से कॉपी कर सकते हैं। सभी ब्राउज़र अलग अलग तरीका से JavaScript डिसएबल होता हैं। मैं यहां आपको क्रोम में डिसएबल करने का तरीका बता रहा हूँ।

सबसे पहले क्रोम के राइट कार्नर में जाये और यहां जाये

Option >> Setting >> Show advanced setting option

अब निचे – Do not allow any site to run JavaScript में क्लिक करे.

2). एक्सटेंशन की मदद से कॉपी करे – Extension

ब्राउज़र में Extension की मदद से किसी वेबसाइट का कंटेंट कॉपी कर सकते। ऐसे बहुत से एक्सटेंशन आते हैं जिसे ब्राउज़र में इनस्टॉल करने से किसी भी वेबसाइट का कंटेंट कॉपी हो जाता हैं। उसका JavaScript कोड या Plugin काम नहीं करता हैं। आप एक्सटेंशन फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

3). Proxy Sites के जरिये कॉपी करे

Proxy Sites के जरिये आप किसी भी वेबसाइट का कंटेंट कॉपी कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको इंटरनेट में Search करना हैं “free proxy website” इसके बाद कई प्रॉक्सी वेबसाइट जायेंगे। यहां पर एंट्री करने के बाद जिस वेबसाइट का कंटेंट कॉपी करना हैं उसका लिंक यहां डाले। उसके बाद आसानी से कॉपी करे। किसी तरह का कोई परेशानी नहीं होगी, क्यूंकि ये वेबसाइट सभी प्रकार के JavaScript कोड या प्लगइन डिसएबल कर देते हैं।


और अधिक लेख –

Please Note :- I hope these “How to Copy a Website Content in Hindi” will like you. If you like these “Kisi Bhi Website ka Page (Content) Kaise Copy Kare” then please like our facebook page & share on whatsapp.

One Reply to “किसी भी वेबसाइट का कंटेंट (पेज) कॉपी कैसे करे – How to Copy a Website Content in Hindi”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *