Facebook / फेसबुक पर कई बार फ्रेंड, या गर्ल फ्रेंड द्वारा आपके अकाउंट को block कर दिया जाता हैं। ब्लॉक करने के बाद आप उससे चैट, लाइक, कमेंट नहीं कर सकते हैं और ना ही उसके फ्रेंड लिस्ट में रह सकते हैं। लेकिन मैं यहां आपको एक ऐसा ट्रिक बताने जा रहा हूँ जिससे आपको ब्लॉक करे बाद भी उसे मैसेज और चैट कर सकते हैं..
किस फ्रेंड द्वारा फेसबुक पर ब्लॉक करने के बाद भी चैट कैसे करे – How to send message to people who blocked you on facebook
Step 1). अगर आपके फ्रेंड ने आपको ब्लॉक कर दिया हैं और आपको उससे बात करना जरुरी हैं तो इसके लिए सबसे पहले आप एक नया फेसबुक अकाउंट बनाये।
Step 2). अगर आप स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो ये सबसे आसान होगा। अब आप google play store से facebook lite messenger डाउनलोड करे।
Step 3). अब नए फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करे और अपने पुराने अकाउंट से फ्रेंड बने।
Step 4). अब नए अकाउंट से facebook lite messenger ओपन करे।
Step 5). अब निचे साइड में जो प्लस का साइन (+) उसमे क्लिक करे, मतलब की messenger में जो new chat/friend add करने के लिए दिया हैं उसमे क्लिक करे।
Step 6). यहां पर New Group मे क्लिक करे।
Step 7). अब यहां अपने पुराने अकाउंट को सेलेक्ट (tick) करे, उसके बाद जिस फ्रेंड ने आपको ब्लॉक किया उसका नाम सर्च बॉक्स में सर्च करे और उसे भी सेलेक्ट करे।
Step 8). अब निचे START GROUP CHAT में क्लिक करके ग्रुप बनाये।
Step 9). बस आपका नया अकाउंट का काम हो गया, अब आप नया अकाउंट में इस ग्रुप में exit कर जाएँ, मतलब बाहर हो जाये। इसके लिए आप ग्रुप में जाके option में जाएँ और leave conversation जाके एग्जिट करे।
Step 10). अब आप इस अकाउंट से logout हो कर पुराने अकाउंट में लॉगिन करे। इसके बाद messenger में जाये, यहां देखेंगे एक ग्रुप बना हुवा हैं जिसमे आप और वो फ्रेंड हैं जिसने आप को ब्लॉक किया था। अब और क्या यहां उससे चैट करना स्टार्ट करे।
और अधिक लेख –
- कंप्यूटर या मोबाइल में किसी वेबसाइट को कैसे ब्लॉक करे
- किसी भी एंड्राइड फ़ोन में स्क्रीनशॉट कैसे ले
- फेसबुक से पैसा कमाने का आसान तरीका
Please Note :- I hope these “How to chat with someone on facebook that blocked you in Hindi” will like you. If you like these “Facebook me block karne ke bad bhi usse chat kaise kare” then please like our facebook page & share on whatsapp.