Metaverse क्या है? पूरी जानकारी Metaverse Kya Hai in Hindi

जब से फेसबुक ने यह बोला है कि अब फेसबुक का नया नाम मेटा होगा तब  से हर व्यक्ति यह जानना चाहता है कि आखिर यह मेटा है क्या ? मेटा का पूरा नाम Metaverse है जो कि वर्चुअल दुनिया की सैर आपको घर बैठे करवा सकता है  और यह आपको बिल्कुल असली दुनिया जैसा नज़र आएगा | और फेसबुक Metaverse की मदद  से आप आसानी से किसी भी व्यक्ति , जगह  को अपने पास महसूस कर सकते है |

तो आज  आप सभी को मेटा क्या है और यह कैसे काम करता है और क्या सच में फेसबुक ने अपना नाम बदल दिया है | इन सभी के बारे में हम आपको विस्तारपूर्वक बताने जा रहे हैं और आपको अगर Metaverse के बारे में जानने की दिलचिस्पी है तो इस लेख को पूरा पढ़े |

Metaverse Information in Hindi

  • Metaverse क्या है? (Metaverse in Hindi)
  • फेसबुक का नया नाम Metaverse
  • Metaverse कैसे दिखता है?
  • क्या Metaverse safe है ?
  • Metaverse के फायदे

Metaverse क्या है? (Metaverse in Hindi)

आप सभी ने गूगल का नाम तो सुना  होगा लेकिन क्या आपको  पता है कि गूगल किसका प्रोडक्ट है गूगल की Parent कंपनी का नाम अल्फाबेट है यूट्यूब भी Alphabet के ही प्रोडक्ट हैं |

इसी तरह फेसबुक , इंस्टाग्राम , और व्हाट्सप्प ने भी अपनी Parent कंपनी का निर्माण किया है जिसका नाम होगा Meta | यानि कि आपको अब गूगल पर फेसबुक की जगह Meta .com सर्च करना होगा |

Metaverse में आप अपने आप को अपने दोस्तों, ऑफिस, या फिर घर पर अनुभव कर सकते हैं फिर चाहे वो आपसे कितनी भी दूर क्यूँ न हो |   हो सकता है कि आपका कोई दोस्त USA में हो तो भी आप उसे अपने साथ बैठा हुआ देख सकते हैं | Metaverse  की दुनिया में जाने के लिए आपको सिर्फ चश्मा पहनना होगा और आप उसकी मदद से दुनिया के किसी भी कोने में जा सकते हैं|

फेसबुक इंटरनेट की दुनिया में क्रांति लाने जा रहा है यानि कि जो बातचीत आप इंटरनेट माध्यम से करते हैं वो अब वर्चुअल तरीके  से हो यानि आप जिससे  भी बात कर रहे हैं या फिर किसी की यूट्यूब पर वीडियो देख रहे हैं  आपको आपके साथ बैठा महसूस चाहिए  जैसा की रियल लाइफ में  होता है |

आप सभी ने अवतार मूवी देखी होगी  देखी तो देखिए की Metaverse  कैसे Virtuality काम करती है और virtual दुनिया क्या होती है |

फेसबुक ने अपना नाम बदलकर रखा Meta

28 अक्टूबर को फेसबुक ने बताया कि हम फेसबुक का नाम बदलकर Meta रखने जा रहे हैं यानि कि आप अब फेसबुक को meta के नाम से जानेंगे | मगर फेसबुक, व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम का नाम नहीं बदला है बल्कि उसकी पैरेंट कंपनी अब फेसबुक नहीं Meta होगा |

Metaverse कैसा दिखता है?

हमने आपको ये तो बता दिया की Metaverse क्या है लेकिन Metaverse कैसे दिखेगा और यह चीज़े इसमें कैसे नज़र आएँगी |

आप सभी ने अवतार मूवी तो देखी  होगी या फिर ३D मूवी देखी होगी जिसमें कोई भी करैक्टर अपने हिसाब से किसी भी Personality को धारण कर सकते हैं और दूसरे लोगों से कनेक्ट हो सकते हैं | Metaverse में आपको पूरी छूट होगी और virtually कुछ भी कर सकता है | जैसे आपका कोई दोस्त कानपूर में है और आप दिल्ली में आपका दोनों का मन क्रिकेट खेलने का हुआ तो आप Virtually कनेक्ट हो सकते हैं यानि आप अपने दोस्त को बोलिंग भी कर सकते हैं और बैटिंग भी |

आपने High quality virtual reality headset  तो सुना होगा जिसकी मदद  से आप वर्चुअल दुनिया को देख सकते हैं | लेकिन फेसबुक को Metaverse  की दुनिया में लोगों को ले जाने के लिए बेहतर टेक्नोलॉजी  का होना भी आवश्यक है |

क्या Metaverse safe है ?

जब भी वर्चुअल वर्ल्ड या इंटरनेट फिर ऑनलाइन की बात आती है तो सबसे पहले लोगों के दिमाग में अपनी प्राइवेसी / सुरक्षा  को लेकर चिंता होती है | कोई भी व्यक्ति यह नहीं चाहता कि उसकी प्राइवेट बातें , गतिविधि , परिवार और लोकेशन  के बारे में किसी  को पता चले | Metaverse वो टेक्नोलॉजी है जो  कि रियल लाइफ को वर्चुअल दुनिया के बहुत ही करीब  ले के जा सकता है |

लेकिन इंटरनेट की दुनिया में कोई भी चीज पूरी तरह safe नहीं हो सकती थोड़ा बहुत खतरा देखने को जरूर मिल सकता  है| भारत सरकार ने लोगों की प्राइवेसी को लेकर ट्विटर , व्हाट्सअप , और इंस्टाग्राम को भी बोला था |

Metaverse के फायदे

  • Metaverse की मदद से हम आपस में एक दूसरे से virtually कनेक्ट हो सकते हैं |
  • अपने रिश्तेदार और दोस्तों साथ बैठा हुआ महसूस कर सकते हैं |
  • Metaverse से आप 3D इमेज क्रिएट कर सकते है और उसे छू भी सकते हैं |
  • Metaverse की मदद से आप घर बैठे किसी के साथ भी मीटिंग , गेम ,और नई चीजे सीखने का आनंद उठा सकते हैं |
  • इसकी मदद से रियल लाइफ और वर्चुअल दुनिया का अंतर काम हो जायेगा |
  • यह AI टेक्नोलॉजी हमारे जीवन को बहुत आगे ले जा सकती है |

मैंने इस  आर्टिकल के माध्यम से आपको यह समझाने की कोशिश की Metaverse क्या  होता है  और यह कैसे काम करेगा और यह कैसा दिखता है | उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे | और आपकी जिम्मेदारी बनती है कि  आप भी अपने दोस्तों , रिश्तेदारों , और आस -पड़ोस के लोगों को इसके बारें में जरूर बताएं  | हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख को सबके साथ शेयर करें |

Also, Read More:- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *