दुनिया में अभी दो तरह के लोग होते हैं, एक वो जिन्हे खाना, कपडा, और घर की जरुरत होती हैं और एक वो जिन्हे खाना, कपडा, घर और इंटरनेट की जरुरत होती हैं। ऐसे में आप खुद समझ सकते हैं की इंटरनेट कितनी जरुरत की चीज बन गयी। अगर आप इंटरनेट का सही इस्तेमाल सिख गए, तो घर बैठे लाखो रुपए कमा सकते हैं। यहां पर मैं आपको इंटरनेट या ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका बताऊंगा..तो चलिए जाने..
How to Earn Money Online in Hindi – Online Paise Kaise Kamaye
यहां पर मैं आपको 7 ऐसे तरीके बता रहा हूँ जिससे, आसानी से पैसा कमा सकते हैं।
1). फ्रीलांसिंग – FREELANCING
अगर आपके हाथो में किसी चीज का हुनर हैं तो आप फ्रीलांसिंग करके पैसा बना सकते हैं। जैसे आपको वीडियो एडिटिंग, आर्टिकल राइटिंग, डिजाइनिंग आता हो तो इसे आप ऑनलाइन वर्क लेके पैसा कमा सकते हैं। इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट मौजूद हैं जो फ्रीलांसिंग के लिए मशहूर हैं, जिनमे fiverr.com upwork.com, freelancer.com और worknhire.com हैं। यहां पर बस आपको अपना अकाउंट बनाना हैं और काम शुरू करना हैं।
2). वेबसाइट से पैसा कमाएं – CREATE YOUR OWN WEBSITE
अभी के समय में वेबसाइट बनाना बहुत आसान काम हैं। वेबसाइट बनाने के लिए कोडिंग आना जरुरी नहीं हैं। ऐसे कई प्लेटफार्म हैं जिनमे बस कुछ क्लिक करके आप अपना वेबसाइट लांच कर सकते हैं। इसके लिए ज्यादा इन्वेस्ट करने की भी जरुरत नहीं हैं। मंथली 200 – 300 रुपए में आपका वेबसाइट रन करेगा। वेबसाइट बना कर आप अच्छा-खासा पैसा अर्न कर सकते हैं। इसमें आर्टिकल शेयर कर सकते हैं, अपने प्रोडक्ट सेल्ल कर सकते हैं।
3). एफिलिएट मार्केटिंग – AFFILIATE MARKETING
एफिलिएट मार्केटिंग एक ट्रेंडिंग काम हैं, जिसमे दूसरे के प्रोडक्ट को सेल्ल करके कमीशन बना सकते हैं। मान ले flipkart का कोई प्रोडक्ट को आपने सेल्ल कराया तो उससे आपको कुछ परसेंट कमीशन मिलेगा। बस इसके लिए आपको flipkart पर एफिलिएट अकाउंट बनाना हैं और कोई भी प्रोडक्ट का लिंक अपने ग्रुप में सेल्ल करके पैसा बना सकते हैं। इसी तरह लगभग सभी कंपनियों के एफिलिएट मार्केटिंग होती हैं।
4). SURVEY, RESEARCH AND REVIEW
आप सर्वे, रिसर्च और रिव्यु करके भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। बहुत सारे वेबसाइट इस तरह का काम उपलब्ध कराती हैं। जिसमे जाकर आप किसी प्रोडक्ट का रिव्यु देने पर आपको पैसा मिलेगा। या आप सर्वे का भी काम कर सकते हैं।
5). VIRTUAL ASSISTANT WORK
कई कम्पनिया ऑनलाइन काम के लिए असिस्टेंट रखती हैं, जिसका काम होता उस कंपनी के बारे में लोगो को हेल्प करना या उस कंपनी से जुडी ऑनलाइन काम को देखना। इसके लिए कंपनी आपको मंथली या घंटा के हिसाब से पैसा दे सकती हैं।
6). ट्रांसलेशन से पैसा कमाएं – TRANSLATION
अगर आपको किसी भाषा में अच्छी पकड़ हैं तो आप इससे भी पैसा कमा सकते हैं। आप ट्रांसलेशन का काम कर सकते हैं। अभी के समय में ट्रांसलेशन का बहुत ज्यादा मांग हैं। आप अपना अकाउंट बना कर या किसी कंपनी में जुड़ कर पैसा बना सकते हैं।
7). ऑनलाइन ट्यूशन – ONLINE TUITION
लोगो को ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा कर भी आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। अगर आपके अंदर टीचर का गुण है या आपको पढ़ना आताहो तो कई ऑनलाइन प्लेटफार्म हैं, जहां अपना अकाउंट बना कर 1 घंटा ट्यूशन देकर पैसा कमा सकते हैं।
दोस्तों जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में बताएं या कोई सवाल हो उसे भी पूछे।
Also, Read More :-