Paytm से ऑनलाइन बिजली बिल कैसे भरें -Paytm me Electricity Bill Kaise Pay Kare

इलेक्ट्रिसिटी आज हमारे जीवन की बुनियादी आवश्यकता बन गई है, घर से लेकर ऑफिस तक और उद्योगो, सभी जगह बिजली के बिना काम रुक जाता हैं, लेकिन बिजली के उपयोग को जारी रखने के लिए, बिजली बिल का भुगतान समय पर करना जरूरी होता है। कई बार हमारे पास समय की कमी की वजह से भुगतान करने में देरी होती हैं। लेकिन आज के समय ऑनलाइन भुगतान करना एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं। यह आसान भी हैं। आप अपने बिजली बिल का भुगतान मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट या किसी अन्य डिवाइस से कर सकते हैं। आप Paytm, Google Pay, PhonePe इत्यादि पेमेंट प्लेटफॉर्म से आसानी से कुछ ही मिनटों में बिल भर सकते हैं। तो चलिए जाने Paytm से electric bill कैसे पेमेंट करे..

Paytm से Electricity Bill Payment कैसे करे – How to make electricity bill payment online at Paytm

दोस्तों इस लेख में हम जानेगे, Paytm से बिजली बिल का भुगतान कैसे करे। यहां पर step by step गाइड किया हुआ हैं। जिसे फॉलो करके आप ऑनलाइन बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं।

paytm पर आप दो तरीको से ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान कर सकते हैं

1). app के माध्यम से और

2) ऑनलाइन वेबसाइट से.

हालाँकि दोनों जगह payment करने का तरीका एक ही हैं..

तो चलिए step by स्टेप जानते हैं

STEP 1: अपने डिवाइस पर paytm ऐप ओपन करें या, Paytm.com में लॉग इन करें। अगर आपका paytm account signup नहीं हैं तो, सबसे पहले paytm account बनाये। उसके बाद login करे।

STEP 2: अब इसके बाद Electricity Bill पर क्लिक करे।

STEP 3: इसके बाद आपको बिजली बोर्ड पर क्लिक करना होगा।

STEP 4: अब आपको सभी राज्यों का एक ड्रॉप-डाउन देखने को मिलेगा। यहां अपना राज्य select करे।

STEP 5: इसके निचे आपको अपना बिजली बोर्ड को चुनना होगा।

STEP 6: फिर आपको अपना District/Type select करे। कही-कही ये ऑप्शन नहीं रहता हैं।

STEP 7: फिर आपको Consumer Number भरना होगा जो आपके बिल पर मिलेगा और कुछ राज्यों में कंज़्यूमर नंबर की जगह कुछ अलग भी हो सकता है जैसे – Busin8ss Partner Number या राजस्थान में K Number होता है।

STEP 9: अब आपको बिल की बकाया राशि दर्ज करनी होगी।

STEP 10: कैशबैक और अन्य ऑफ़र भी मिल सकते हैं, इसके लिए अपनी पसंद के प्रोमो कोड भी चुन सकते हैं।

STEP 11: इसके बाद अब अपनी पसंद का पेमेंट मेथड को सेलेक्ट करना होगा। इसमें paytm के Cash या debit card, net banking से पेमेंट कर सकते हैं।

इस तरह आप ऑनलाइन आसानी से अपने बिजली के बिल को भर पाएंगे। इसमें आपको ऑनलाइन receipt भी मिलेगा, जिसे आप प्रिंट करा सकते हैं।

Also, Read More:- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *