WhatsApp में sticker भेजना एक नया चलन हैं. आपने भी कई बार स्टीकर भेजे और रिसीभ किये होंगे. स्टीकर shortcut में जवाब देने का एक तरीका हैं, जिससे अगले आदमी को आपके हाव-भाव का पता चल जाता हैं. कई बार आपने देखा होगा लोग, अपने फोटो का स्टीकर भेजते हैं. शायद आपको यह देख कर थोड़ा आश्चर्य हुवा होगा की वो कैसे अपना फोटो का स्टीकर भेजा, क्यूंकि व्हाट्सप्प में इसका ऑप्शन नहीं रहता हैं. तो खैर इसमें ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं, यही बहुत आसान हैं. चलिए मैं आज आपको बताता हु. WhatsApp Sticker Kaise Banaye
यह तरीका Smartphone WhatsApp यूजर के लिए हैं – How to make stickers in WhatsApp in Hindi
WhatsApp में खुद का स्टीकर बनाने के लिए आपको एक App install करना होगा. उसके बाद आसानी से स्टीकर बना सकते हैं.
1). सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर ‘Sticker Maker’ को डाउनलोड करना है। उसके बाद इसे install करे और ओपन करे।
2). Sticker Maker ओपन होने के बाद आप चाहे तो login कर सकते या फिर रहने दे। यहां पर “Create a new sticker pack” या + का ऑप्शन होगा usme click करे.
3). यहाँ तीन ऑप्शन मिलेंगे, जिसमे – फोटो स्टीकर, text स्टीकर (नाम का), GIF, अगर फोटो स्टीकर बना हैं तो उस फोटो को सेलेक्ट करे, जिसे स्टीकर बनाना हैं।
4). अब इसे edit करे, यह बहुत आसान हैं और नेक्स्ट करके सेव कर ले। जब तीन स्टीकर बना लेंगे उसके बाद add to WhatsApp का ऑप्शन आएगा उसमे add करे। बस स्टीकर बन गया।
5). अब आपको WhatsApp में आ जाना हैं और उस व्यक्ति की चैट पर क्लिक करना है जिसे आप भेजना चाहते हैं।
6). इसमें चैट बार में इमोजी आइकॉन पर क्लिक करें। स्टीकर्स आइकॉन को सिलेक्ट करना है और फिर आपको दाईं ओर दिए गए ‘+’ सिंबल पर क्लिक करना है।
7). यहां आपको, आपके द्वारा बनायीं गयी स्टीकर दिखाई देंगे, बस उसे क्लिक करके सेंड कर दे।
आप चाहे तो ऑनलाइन स्टीकर भी बना सकते हैं – WhatsApp Sticker Kaise Banaye
1). ऑनलाइन स्टीकर बनाने के लिए https://jpg2png.com/ पर जाएँ।
2). वेबसाइट ओपन होने के बाद Upload file पर क्लिक करके अपना फोटो अपलोड करे जिसे आप स्टीकर बनाना चाहते हैं।
3). अब यह इमेज का फॉर्मेट चेंज हो जायेगा, उसके download all में क्लिक करके डाउनलोड कर ले।
4). Download image सेव करने के बाद, एक app डाउनलोड करना हैं, जिसका नाम हैं personal sticker for whatsapp
5). यह app install करके ओपन करे, इसमें आपके द्वारा डाउनलोड की गयी इमेज दिखाई देगी। आप add बटन पर क्लिक कर इन फ़ोटो को whatsapp sticker list में add कर लीजिये।
6). अब ऊपर बताई गयी सेम तरीका से WhatsApp में जाये और अपना स्टीकर सेलेक्ट करके, जिसे भेजना हो उसे भेज दे।
Also, Read More Article:-
तो दोस्तों ऊपर दी गयी apne naam ka sticker kaise banaye से जुडी कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में पूछे।