कंप्यूटर, लैपटॉप या मेमोरी कार्ड से डिलीट फाइल को कैसे रिकवरी करे

Recover Lost or Deleted files / कई बार Computer, Laptop, या Memory Card से हमारा जरुरी Data Delete हो जाता हैं। जिसमे Image, Video, या Documents हो सकता हैं। ऐसे में हमारी मुश्किल और बड़ जाती हैं जब Computer के Recycle Bin से भी File को Delete कर देते हैं। अगर आपके साथ भी यही परेशानी हैं तो चिंता की कोई बात नहीं। आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएँगे जिससे, कोई भी Delete File को आराम से Recovery कर सकते हैं। चाहे वो कंप्यूटर या लैपटॉप से हो या किसी मेमोरी कार्ड में।

डिलीट फाइल को कैसे रिकवरी करे – Computer, Laptop, Memory Card se Delete File Kaise Recovery Kare 

कंप्यूटर से डिलीट फाइल को आप अपने Backup File से Recovery कर सकते हैं, अगर आपने Backup बनाया हो तो। और अगर बैकअप नहीं बनाया हैं तो किसी Third Party Software का मदद ले सकते हैं। यहाँ पर मैं एक Data Recover Software के बारे में बता रहा हूँ। ये सॉफ्टवेयर को मैं खुद इस्तेमाल करता हूँ, Delete File को Recovery करने के लिए। ये बहुत आसान सॉफ्टवेयर हैं इसमें – लैपटॉप, कंप्यूटर, मेमोरी कार्ड, या कोई Drive से भी Delete File Recovery कर सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर का नाम हैं Recuva। तो चलिए जाने Recuva Software का इस्तेमाल कर Delete Data Recovery कैसे करे।

रेकुवा से डिलीट फाइल को रिकवरी कैसे करे- Recuva Se File Data Recovery Kaise Kare

सबसे पहले Recuva Software को Download करे, ये प्रीमियम और Free दोनों आता हैं। यहां पर मैं Free Recuva की बता कर रहा हूँ। Free Recuva Software Download करने का Link दे रहा आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं – Download Recuva 

डाउनलोड करने के बड़ इस सॉफ्टवेयर को Install कर ले। उसके बाद इसे Open करे। अब निचे दिए स्टेप का फॉलो करे। सुविधा के लिए स्क्रीन शॉट भी दे रहा हूँ।

#Step 1). Open करने के बाद निचे Next Button पर Click करके आगे जाएँ।

#Step 2). यहां पर आपको चूना आपको किस तरह का Delete File Recovery करना हैं, Image, Video या Documents। आपका जो फाइल फाइल डिलीट हुवा उसे चुने। अगर फोटो डिलीट हुवा हैं तो इमेज चुने और नहीं पता तो All File में क्लिक करे और Next करे।

#Step 3). यहां Location चुनना हैं। अगर आपको पता था की डिलीट फाइल किस, Folder या Drive में हैं तो आप यहां से लोकेशन चुन सकते हैं। अगर मेमोरी कार्ड हैं तो निचे In a Specific Location में जाकर Memory Card Select करे। और अगर आपको डिलीट फाइल का लोकेशन पता नहीं हैं तो I’M Not Sure सेलेक्ट करे और Next करे।

#Step 4). Enable to Deep Scan में क्लिक करे और Next करे।

#Step 5). अब ये Scan होना शुरू हो जायेगा, इसमें आपके साइज के अनुसार टाइम लगेगा.

#Step 6). Scan Complete होने के बाद यहां पर डिलीट फाइल की List आ जाएगी। आपका जो डिलीट फाइल हैं उसे Select करे, और निचे Recovery में क्लिक करे।

# Step 7). रिकवरी में क्लिक करने के बाद आपसे पूछा जायेगा, आप डिलीट फाइल को किस Folder में Recovery करना चाहते हैं। यहां Folder Select करे, यही पर Recovery File Save होगा। उसके बाद Ok में क्लिक करे। और Yes करे।

इसमें कुछ टाइम लगेगा और फाइल रिकवरी हो जायेगा। इस तरह से आप डिलीट फाइल को रिकवरी कर सकते हैं।


और अधिक लेख –

Please Note : – Computer, Laptop or Mobile Memory Card se Delete File, Data ko Recovery Kaise Kare मे दी गयी Information अच्छी लगी हो तो कृपया हमारा फ़ेसबुक (Facebook) पेज लाइक करे या कोई टिप्पणी (Comments) हो तो नीचे करे.

One Reply to “कंप्यूटर, लैपटॉप या मेमोरी कार्ड से डिलीट फाइल को कैसे रिकवरी करे”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *