लैंडलाइन नंबर से WhatsApp कैसे चलाएं How to use WhatsApp with Landline Number

WhatsApp के बारे में ज्यादा परिचय देने की जरुरत नहीं पड़ती हैं, क्यूंकि आज के समय में हर दूसरे व्यक्ति के मोबाइल पर WhatsApp हैं। WhatsApp सिर्फ Massage भेजने के लिए लोग इस्तेमाल नहीं करते हैं। इसमें वौइस् कॉल, वीडियो कॉल भी बहुत अच्छे से इस्तेमाल होता हैं। WhatsApp बिज़नेस का भी हिस्सा बन गया हैं, इसे व्यापारी अपने प्रोडक्ट रिलेटेड न्यूज़, कस्टमर सपोर्ट के लिए इस्तेमाल करते हैं, WhatsApp Business के नाम से जाना जाता हैं। WhatsApp बनाने के लिए बस एक मोबाइल नंबर, स्मार्टफोन और इंटरनेट की जरुरत हैं। लेकिन हाल ही में WhatsApp ने एक नया फीचर लांच किया जिससे आप अपने लैंडलाइन नंबर से भी WhatsApp बना सकते हैं।

कई बार व्यापारियों को WhatsApp में निजी मोबाइल नंबर होने के कारण परेशानी होती हैं। लेकिन इस परेशानी का समाधान WhatsApp ने निकाल लिया हैं। अगर आप अपने निजी नंबर को छिपाए रखना चाहते हैं, तो WhatsApp को कंपनी के लैंडलाइन नंबर से भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लैंडलाइन नंबर से WhatsApp कैसे एक्टिवेट कैसे करते हैंन निचे पूरा प्रोसेस बताया गया हैं।

How to Create Whatsapp Account with Landline Number in Hindi

लैंडलाइन नंबर से WhatsApp इस्तेमाल कैसे करे (How to Create Whatsapp Account with Landline Number in Hindi)

आप चाहे तो नार्मल WhatsApp को भी लैंडलाइन नंबर से इस्तेमाल कर सकते हैं।

1). सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में WhatsApp app डाउनलोड करके install कर लें। इसके बाद WhatsApp आपने करे।

2). इसके बाद Account open पर क्लिक करे। अब WhatsApp ऐप आपको कंट्री कोड चुनने को कहेगा। इसके बाद 10 अंको वाला मोबाइल नंबर डालने को कहा जाएगा। यहां पर आप अपना लैंडलाइन नंबर भी डाल दे।

3). नंबर डालने के बाद verify पर क्लिक करे, वैरिफिकेशन एसएमएस या कॉलिंग के जरिये होता हैं। लेकिन आपने लैंडलाइन नंबर का इस्तेमाल किया है। इसलिए एसएमएस तो नहीं आएगा। लेकिन ऐप पहले एसएमएस ही भेजता है। फिर करीब 1 मिनट बाद दोबारा एसएमएस भेजने या कॉल करने वाला बटन एक्टिव हो जाता है। यहां पर आप “Call Me” विकल्प चुन लें।

4). आप जैसे ही कॉल (call me) का विकल्प चुनेंगे, आपके लैंडलाइन नंबर पर कॉल आ जाएगा। यह एक ऑटोमैटिक वॉयस कॉल होता है। इसमें आपको 6 अंको वाला वैरिफिकेशन कोड बताया जाएगा। इसे WhatsApp में डाल कर verify कर ले।

5). Verify होने के बाद आपका WhatsApp तैयार हो जायेगा। अब आप नाम और प्रोफाइल डिटेल भर सकते हैं। बस आपका लैंडलाइन से WhatsApp बन गया।

Also, Read More:- 

(WhatsApp ko landline number se kaise chalaye) से जुडी कोई सवाल हो तो हमें कमेंट के माध्यम से पूछे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *