Instagram Reels Video को Download कैसे करे

Instagram दुनिया की सबसे पॉपुलर फोटो और वीडियो शेयर करने वाला सोशल मीडिया ऐप है। भारत में tiktok ban होने के बाद, instagram reels काफी पॉपुलर हुआ। लेकिन, अगर आप भी Instagram का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता होगा कि इसमें दूसरे यूजर का कंटेंट वीडियो सिर्फ सेव कर सकते है, डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। अगर उसे देखना है तो सिर्फ ऑनलाइन देख सकते है। लेकिन कुछ ऐसे तरीके भी हैं, जिसे इस्तेमाल करके आपके किसी का reels video download कर सकते हैं। जी हां, हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप दूसरे यूजर्स का कंटेंट डाउनलोड भी कर सकते हैं। तो चलिए जाने instagram reels video kaise download kare.

सबसे पहले जानते हैं Instagram Video Kaise Save Kare

Instagram में अपने पसंद के वीडियो को आप सेव भी कर सकते हैं। मगर इसमें कुछ सीमाएं हैं, क्योंकि यूजर सिर्फ सेव की हुई Reels को Instagram ऐप में ही देख सकते हैं। इसके साथ ही इन्हें सिर्फ Instagram ऐप द्वारा ही दूसरे यूजर्स के साथ साझा किया जा सकता है। instagram पर किसी भी वीडियो को सेव करने के लिए, सबसे पहले आपको उस reels विडियो को ओपन करना होगा जिसे आप save करके रखना चाहते है। इसके बाद –

  • निचे 3 डॉट्स पर क्लिक करे। यहां आपको save का option दिखाई देगा उस पर क्लीक कर सेव कर दे।
  • अब आपकी reels विडियो save हो चुकी है।
  • save reels videos को देखने के लिए आपको अपने अकाउंट सेटिंग में जाना होगा।
  • इसके बाद saved ऑप्शन में जाकर आपकी save की हुई सभी reels को देख सकते है।
  • इसी तरह से आप इसे अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते है।

अब जानते हैं Instagram reels video kaise download kare (How to Download Instagram Reels )

वैसे तो इंटरनेट पर बहुत से टूल मौजूद हैं जो कि Instagram Reels वीडियो को डाउनलोड करने में मदद करते हैं। लेकिन मैं आपको सबसे पहले एक ऐसा तरीका बताऊंगा, जिससे आप direct इंस्टाग्राम ऐप से वीडियो अपने गैलरी में सेव कर सकते हैं। इसके लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे (Instagram Reels video download in gallery)।

#1). सबसे पहले उस reels विडियो को ओपन करे जिसे आप save करना चाहते है।

#2). अब वीडियो के लेफ्ट में three dots के ऊपर arrow (सेंड) ऑप्शन पर क्लिक करे, जिससे वीडियो को फ्रेंड को शेयर किया जाता हैं।

#3). यहां पर Add reels to your story में क्लिक करे।

#4). अगले पेज पर वीडियो ओपन होगा इसमें, ऊपर राइट में three dots पर क्लिक करे।

#5). अब यहां पर Draw और Save का ऑप्शन होगा, इसमें Save पर क्लिक करे। बस वीडियो आपके गैलरी में download हो जायेगा।

इस तरह से आप किसी भी reels को बिना किसी third party app का इस्तेमाल किये डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आप ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल करके अपने स्मार्टफोन में Instagram Reels को डाउनलोड करना चाहते हैं तो, इन तरीको से कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको उस Instagram Reels वीडियो का URL वहां से कॉपी करना है।
  • उसके बाद उस टूल या वेबसाइट में जाकर URL पेस्ट करना है। फिर उसके बाद वह आपके लिए उस वीडियो को डाउनलोड कर देगा।
  • Instagram पर आप istafista और ingrammer जैसे पॉपुलर टूल्स का इस्तेमाल करके Reels वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
  • Instagram reels download करने आप Google Play Store से भी कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करके भी Reels वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

दोस्तों how to download instagram reels video in hindi से जुड़े कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में पूछे।

Also, Read More:- 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *