Google Adsense Me Account Kaise Banate Hai step by step

Adsense Account Kaise Banate Hain – हेलो फ्रेंड आज मैं आपको गूगल Adsense के बारे बताऊंगा Adsense अकाउंट यू ट्यूब (youtube) और ब्लॉग (Blog) या वेबसाइट दोनो के लिए बहुत ज़रूरी होता है, क्यूकी हमे इसी के ज़रिए पैसे मिलते है. वैसे तो ब्लॉग मे पैसे कमाने के और भी तरीके है जैसे affiliate marketing से पैसे कमा सकते है या दूसरे साइट का एड लगा के भी पैसे कमा सकते पर गूगल Adsense सबसे अच्छा है. और Adsense हमे सबसे ज़्यादा पैसे देती है. ADSENSE अकाउंट कैसे बनाते हे इसके बारे मे जानने के लिए नीचे दिए हुवे जानकारी को ध्यान से पड़े..

ADSENSE अकाउंट बनाने के लिए क्या – क्या चाहिए

 
सबसे ज़रूरी बात ADSENSE अकाउंट बनाने के बाद ADSENSE के नियमो का पालन करना होगा नही तो आपका ADSENSE अकाउंट बंद हो जाएगा.
 
1. एक Email Id अगर Email Id नही हे तो सबसे पहले Email Id बनाए
2. वेबसाइट या ब्लॉग या यू ट्यूब अकाउंट
अगर ब्लॉग या वेबसाइट नही है तो सबसे पहले वेबसाइट बना ले उसके बाद उसमे कुच्छ पोस्ट डाल ले क्यूंकी ADSENSE अकाउंट के लिए कमसे कम आपका वेबसाइट मे हर रोज 300 पेज व्यू (Pageview) होना चाहिए, इसलिए ADSENSE मे अप्लाइ (Apply) करने के लिए सबसे पहले अपना वेबसाइट का Traffic बड़ा ले
 

Adsense अकाउंट कैसे बनाए – Adsense Account Kaise Banaye

सबसे पहले ADSENSE मे जाए
 
1). Signup मे क्लिक करे
2). अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा अगर पहले से Login अकाउंट से ADSENSE अकाउंट बनाना चाहते हे तो Yes मे क्लिक करे और अगर आप दूसरा Email Id से बनाना चाहते है तो Create Or Use Another Account क्लिक करे.
3). यहा पर अपना वेबसाइट का Url डालना है और भाषा चुनना है, अब आगे के लिए Continue मे क्लिक करे.
4). अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इसमे ध्यान से भरे.
1. यहा पर अपनी देश (Contry)  चुने
2. देश  का टाइम ज़ोन (Time Zone) चुने
3. आप किस तरह के कम के लिए अकाउंट बना रहे हे खुद के लिए या बिज़्नेस के लिए
4. कंपनी का नाम लिखेवही नाम लिखे जो आपका बॅंक अकाउंट मे नाम होगा
5. अपना घर का सही पता भरे,
6. अपना शहर का सही नाम भरे,
7. अपना राज्य का नाम लिखे
8. आप जिस जगह के हे उस जगह के पिन नंबर भरे
9. यहा पर अपना नाम भरे
10. अपना मोबाइल नंबर डाले ध्यान रहे मोबाइल नंबर वेरिफाइ (verify) करना होता हे इसलिए वही नंबर डाले जो आपके पास हो
11. आप किस लिए ADSENSE अकाउंट बना रहे है ये बताना हेतो आप इसमे ऑनलाइन फॉर्म ओर ब्लॉग (Online Form Or Blog) चुने,
12. यहा पर सभी जगह यश (Yes) मे टिक करे
13. अब एक बार सारी जानकारी को सही से देख ले अगर सही हे तो सब्मिट (Submit) करे.
 
अब आपका ADSENSE अकाउंट बन गया है, ADSENSE अकाउंट अप्रूव्ड (Approved) होने मे 2 से 5 दिन लगते जब आपका ADSENSE अकाउंट अप्रूव्ड (Approved) हो जाएगा तो आपके Email Id मे अप्रूव्ड (Approved) का मैसेज आएगा.
 
मुझे उम्मीद है आप ये पोस्ट पड़ के आराम से ADSENSE अकाउंट बना लेंगे, अगर आपको मेरा तरीका अच्छा लगा हो या कोई दिक्कत हो तो आप कॉमेंट के मध्यम से बता सकते हे या कुच्छ पुच्छना भी होतो कॉमेंट कर सकते है, आप चाहे तो ये पोस्ट सोशियल मीडीया (Social Media) मे भी सेयर (Share) करे.
Also, Read More:- 

One Reply to “Google Adsense Me Account Kaise Banate Hai step by step”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *