इंस्टाग्राम दुनिया का सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया वेबसाइट हैं। इसमें अभी के समय में करीब दो बिलियन से अधिक एक्टिव यूजर हैं। इसमें यूजर फोटो, वीडियो, स्टोरी और रील्स शेयर करते हैं। साथ ही अपने फ्रेंड या किसी पसंदीदा व्यक्ति को फॉलो कर सकते हैं। इसी तरह आप अपने फोल्लोवेर्स भी बना सकते हैं। पर इंस्टाग्राम सिर्फ फ्रेंड बनाने या रील्स देखने के लिए नहीं हैं, बल्कि इससे पैसा भी कमाया जा सकता हैं। और कई यूजर और सेलिब्रिटीज इसमें अच्छा-खासा पैसा कमा रहे हैं। तो आज के इस लेख में हम जानेंगे की इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाये।
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके – Instagram se Paise Kaise kamayein?
दोस्तों जैसा की मैने ऊपर आपको बताया कि इस लेख में हम जानेंगे इंस्टाग्राम से पैसे कमाने तरीका. हालांकि इंस्टाग्राम से पैसे कमाने कई सारे तरीके हैं, लेकिन मै यहां आपको 10 तरीके बताऊंगा, जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं.
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए क्या करना होगा? – Eligibility requirements for Instagram
वैसे आपको बता दूं कि इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए, इसके कुछ रूल्स हैं. जिससे पूरा करने का बाद ही आप पैसा कमा सकते हैं. इसमें आपके अकाउंट पर 10,000 मिनिमम फॉलोअर्स तो होने चाहिए. और इससे ज्यादा है तो आप इंस्टाग्राम से काफी अच्छे पैसे कमा सकते है. इसलिए अगर आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते है तो अपने फॉलोअर्स को सबसे ज्यादा बढ़ाएं. इसके आलावा आपकी वीडियो रील्स में व्यूज आने चाहिए.इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन के बारे में, उसके ऑफिसियल वेबसाइट में पढ़ सकते हैं.
हालाँकि हमारे वेबसाइट में कई ऐसे लेख मिल जायेंगे, जिसमे बताया हुआ हैं की इंस्टाग्राम में फोल्लोवेर्स कैसे बढ़ाते हैं।
ये हैं, 15 तरीके जिससे आप इंस्टाग्राम में पैसे कमा सकते हैं –
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके | कैसे कमाए | अनुमानित कमाई (रुपए में) |
---|---|---|
1. स्पॉन्सर्ड पोस्ट्स (Instagram sponsorship): | आप किसी ब्रांड्स के साथ समझौते करें और उनके कंपनी रिलेटेड पोस्ट्स शेयर करें. | अनलिमिटेड |
2. अफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate marketing): | अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन एफ्लीएट लिंक शेयर करके कमा सकते हैं. | ₹100 से 10000 हजार रुपए तक |
3. आत्म-ब्रांडिंग (Own Branding): | खुद को ब्रांड बनाये और अपने ब्रांडिग से पैसा कमाये. | ₹1000 से लाखों तक महीने के |
4. ऑनलाइन कोर्सेस बेचे (Course Sell): | अपने नॉलेज के कोर्स बनाये और उसे बेच सकते हैं. | अनलिमिटेड |
5. प्रोडक्ट प्रमोशन (Product Promotion): | अगर आपके पास कोई कंपनी या प्रोडक्ट हैं तो उसे बेच सकते हैं. | अनलिमिटेड |
6. कंटेंट क्रिएटर्स सदस्यता (Subscription) : | सब्सक्रिप्शन लिए यूजर को स्पेशल कंटेंट शेयर कर सकते हैं. | फिक्स नहीं हैं |
7. इंस्टाग्राम शॉप (Sell Product): | अपने प्रोडक्ट्स को इंस्टाग्राम शॉप के माध्यम से बेचें | लाखों से करोड़ों रुपए |
8. रील्स पर वीडियो (Monetization): | इंस्टाग्राम की तरफ से रील्स और व्यूज पर पैसा मिलेगा. | अनलिमिटेड |
9. गिफ्ट (Instagram Gift): | अगर आपका वीडियो व्यूअर का पसंद आएगा तो आपको गिफ्ट मिलेगा | अनलिमिटेड |
10. इंस्टग्राम लाइव (Instagram Live): | आप लाइव आके पैसा कमा सकते हैं | लाखो रुपए |
11. ट्रैफिक बेच के (Traffic Sell): | किस दूसरे वेबसाइट में ट्राफीक सेंड करके कमा सकते हैं | अनलिमिटेड |
घर बैठे इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाते हैं – Instagram se Paise Kaise Kamate hai?
दोस्तों इंस्टाग्राम में हर यूजर सबसे ज्यादा एक्टिव रहता हैं. अगर आप इसमें करियर बनाना चाहते हैं तो एक बार बस आपको म्हणत करना हैं. जब आपके फोल्लोवेर्स बड़ जाएँ उसके बड़ घर बैठे आप लाखो रुपए कमा सकते हैं. टी आज के इस लेख में हम यही जानेंगे. निचे हमने इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के दस तरीके बताएं हैं, जिसे फॉलो करके आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं.
1. Sponsorship से पैसा कमाएं
इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए Sponsorship सबसे पॉपुलर तरीका हैं. इसमें अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं. जब आपके अकाउंट में दस हज़ार से ज्यादा फोल्लोवेर्स हो जाएँ तो कंपनियां संपर्क करती हैं और अपने साथ collaborate करती हैं. इस collaboration के लिए बढियाँ पैसा देती हैं. जितने ज्यादा फोल्लोवेर्स होंगे उतने ज्यादा आप पैसो की डिमांड कर सकते हैं.
यह सबसे आसान और ट्रस्टेड तरीका भी हैं, बस अपने वीडियो में उस कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में बताना हैं या उसका लिंक शेयर करना हैं. बस आपको देखना हैं, किस इसमें कई सारे फेक कम्पनिया भी होती हैं. इसलिए किसी के साथ Sponsorship करने से पहले एक बार उस कंपनी को वेरीफाई कर ले.
2. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए इजी तरीका हैं. एफिलिएट मार्केटिंग में आपको किसी ई-कॉमर्स साइट में ज्वाइन करना पड़ता हैं, जैसे amazon ,flipkart आदि. अब इसमें अपना एफिलिएट अकाउंट बनाये और वेरीफाई करे. एक बार वेरिफिकेशन होने के बाद यहाँ से किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर करे. आप डिस्क्रिप्शन में शेयर कर सकते हैं और अपने व्यूअर को बोले उस लिंक थ्रू प्रोडक्ट को ख़रीदे. जब कोई यूजर उस लिंक से प्रोडक्ट खरीदता हैं तो आपको कमीशन मिलेगा.
बस आपको कुछ अट्रैक्टिव वीडियो बनाने हैं और उस प्रोडक्ट के बारे कुछ बताना हैं, या आप बोल सकते हैं की मैं उसे इस्तेमाल करता हूँ. ऐसे आपके व्यूअर उस प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं. और इस तरह आप घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.
3. Instagram पर फ्रीलांसिंग करके कमाए
दोस्तों फ्रीलांसिंग एक ऐसा तरीका हैं, जिससे आप ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमा सकते हैं. फ्रीलांसिंग के लिए वेबसाइट मौजूद हैं. जिसमे स्पेशल फ्रीलांसिंग ही होता हैं. फ्रीलांसिंग का मतलब होता हैं, अपने स्किल से किसी काम करना. दोस्तों हर किसी के अंदर कुछ न कुछ टैलेंट होता हैं, लेकिन सही जगह नहीं मिलने कारण लोग पैसा नहीं कमा पाते हैं और अपना स्किल दिखा नहीं पाते.
लेकिन इंस्टाग्राम और यूट्यूब ऐसे प्लेटफार्म हैं, जहा पर आप अपना स्किल दिखा सकते हैं. मतलब आप वीडियो के जरिये अपने काम को दिखा सकते हैं. आपने इंस्टाग्राम पर कई ऐसे वीडियो देखे होंगे, जो फोटोग्राफी, वेब डेवलपमेंट या वीडियो एडिटिंग रिलेटेड होगा. एक्चुअली में ये लोग अपना स्किल दिखते हैं और इससे पैसे कमाते हैं.
जब आपका स्किल किसी को पसंद आएगा तो वो आपसे कांटेक्ट करेगा कर खुद के लिए वीडियो एडिट कराएगा या फोटो एडिट. इस तरह आप आपने स्किल से फ्रीलांसिंग करके पैसे कमा सकते हैं.
4. इंस्टाग्राम अकाउंट प्रमोट करके कमाए
इंस्टाग्राम में फोल्लोवेर्स बेच के भी पैसे कमाये जाते हैं. इसका मतलब यह नहीं की आपके फोल्लोवेर्स कम हो जायेंगे. मतलब अपने अकाउंट में किसी और अकाउंट का प्रमोशन करना. जितना ज्यादा आपके पास फोल्लोवेर्स रहेगा, उतने ज्यादा आर्डर आपको मिलेंगे.
इसमें आपको करना हैं बस, की जिस अकाउंट को प्रोमोट करना हैं, उस अकाउंट रिलेटेड स्टोरी अपने अकाउंट में पोस्ट करना हैं और साथ में उस अकाउंट का लिंक देना हैं. आप फॉलो हिसाब से पैसा ले सकते हैं. जितना ज्यादा आप उसके फोल्लोवेर्स बढ़ाएंगे, उतने पैसा का डिमांड कर सकते हैं.
5. Instagram वर्चुअल असिस्टेंट बनकर पैसे कमाए
वर्चुअल असिस्टेंट का मतलब किसी दूसरे का अकाउंट को हैंडल करना. अगर आपको इंस्टाग्राम की अच्छी समझ हैं तो किसी बड़े इन्फ्लुएंसर के अकाउंट हैंडल कर सकते हैं. ये जॉब आपको आसानी से मिल जायेंगे.
बड़े सेलिब्रिटीज या इन्फ्लुएंसर के पास टाइम की कमी होती हैं, इसलिए वे की किसी और को अपने अकाउंट हैंडल करने के लिए रखते हैं. एक वर्चुअल असिस्टेंट का काम होता है कि Sponsorship Request को फिल्टर करना, Ads को Run करना, Fake Followers को Identify करना और बहुत कुछ. इस तरह आप किसी भी Instagram influencer के लिए काम करके उसका चार्ज ले सकते है.
6. खुद के प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचकर
अमेज़न फ्लिपकार्ट के जैसा इंस्टाग्राम में भी आप अपना प्रोडक्ट बेच सकते हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम ने एक नई फीचर्स लांच किया था, जिसका नाम हैं “Square Online” जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम पर अपनी एक वेबसाइट बना सकते है. और फिर वहां पर अपने प्रोडक्ट के पिक्चर को अपलोड कर सकते है जिसके साथ आप Description भी लिख सकते है.
अगर आप इसके पेड प्लान लेते हैं, तो कस्टम डोमेन भी मिलेगा. इसमें एक्स्ट्रा कई फीचर्स मिल जायेंगे. बहुत सारे सेलिब्रिटीज और इन्फ्लुएंसर आज कल इस तरीके इंस्टाग्राम में बिज़नेस कर रहे हैं. tshirt , sport item , electronic product आदि बेच सकते हैं.
7. अधिक फॉलोवर्स इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर
अगर आप इंस्टाग्राम एक्सपर्ट हैं और फोल्लोवेर्स बनाने में माहिर हैं तो, नया नया अकाउंट बना के और उसमे फोल्लोवेर्स बड़ा के बेच सकते हैं. जी हाँ बहुत सरे लोग हैं तो अच्छे दामों में ऐसे अकाउंट को खरीदते हैं, जिसमे फोल्लोवेर्स पहले से हो.
जब कोई बड़ी सेलिब्रिटीज या कंपनी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाती है तो जीरो फ्लॉवर्स वाले अकाउंट में रजिस्टर नहीं करते हैं, उसे ऐसे अकाउंट की जरुरत होती हैं, जिसमे पहले से कुछ फोल्लोवेर्स हो. इसके बाद नाम और लोगो चेंज करके पब्लिश करती हैं.
आप इसका फायदा उठा सकते हैं और अपने अकाउंट को सेल्ल कर सकते हैं. बस ध्यान रखे की बेचने से पहले अपना अकाउंट सिक्योर कर ले, उसमे अपना मोबाइल नंबर आदि चेंज कर ले, नहीं तो आपके साथ फ्रॉड हो जायेगा.
8. Instagram Reels बनाकर
इंस्टाग्राम में अब यूट्यूब जैसा अपने अकाउंट को मोनेटाइज करके पैसा कमा सकते हैं. इसके लिए इंस्टाग्राम ने Instagram Reel Creators लांच किया हैं. जिसमे अप्लाई करके आप अपने अकाउंट मोनेटाइज कर सकते हैं. हालाँकि इसका कुछ क्राइटेरिया हैं, जिसमे एप्रूव्ड होने के बाद monetization मिलता हैं.
एक बार अकाउंट मोनेटाइज हो जाने के बाद आप अपने रील्स के व्यू पर पैसा कमा सकते हैं. जितने ज्यादा व्यू मिलेंगे उतने ज्यादा पैसा मिलेगा. बहुत सरे अकाउंट मोनेटाइज हुवे हैं, जो लाखो रुपए महीना कमा रहे हैं.
इसमें बस ये देखना हैं की आप कॉपीराइट वीडियो अपलोड ना करे, ऐसे चैनल एप्रूव्ड नहीं होते हैं. खुद का वीडियो अपलोड करे. साथ अगर आपका अच्छा व्यूज आता हैं तो आपको बोनस भी मिल सकता हैं.
9. Brand Ambassador बनकर
अगर आप इंस्टाग्राम में फेमस हो गए तो, आप एक ब्रांड बन जायेंगे. इसके बाद कम्पनिया आपको हायर करेगी. अपने प्रोडक्ट को प्रमोशन करने के लिए, इस तरह से आप किसी कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर बन सकते हैं.
एक Brand Ambassador कंपनी के ब्रांड का Awareness और Sales को बढ़ाता है. और यह व्यक्ति किसी Celebrity से कम नही होता है.
इसमें आपको लाखो रुपए दिए जायेंगे और आपके साथ कंपनी कॉन्ट्रैक्ट करेगा. साथ जितने ज्यादा सेल्स आएंगे उतने आपको कमीशन भी मिलेगा.
10. फॉलोअर्स को ऑनलाइन दूसरी जगह भेजकर पैसे कमाए
अगर आप ब्लॉग के बारे में सुने होंगे तो आपको पता होगा की जितना ज्यादा ट्रैफिक आपके ब्लॉग को मिलेगा उतने ही ज्यादा आप ब्लॉग के एडसेंस से कमा सकते हैं. इसी तरह आप अपने यूट्यूब चैनल में ट्रैफिक भेज के अपना एअर्निंग बड़ा सकते हैं.
आपको करना यह हैं की जब भी कोई रील्स बनाये तो उसमे अपना ब्लॉग का लिंक या यूट्यूब चैनल का लिंक निचे डिस्क्रिप्शन में डाल दे. जिसके बाद कोई उस लिंक में क्लिक करके आपके ब्लॉग में जायेगा. इस तरह से आपका ट्रैफिक बढ़ेगा और साथ में एअर्निंग भी.
Instagram से पैसे कमाने के लिए क्या करें? How to make money on Instagram
आप इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए निम्नलिखित कई तरीके अपना सकते हैं:
- ब्रांड स्पॉन्सरशिप
- एफिलिएट मार्केटिंग
- अपने उत्पाद बेचना
- फोटोज बेचकर बेचना
- monetize करके
- अपना उत्पाद बेचना
- अन्य इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रमोट करना
- इंस्टाग्राम अकाउंट बेचना
- ऑनलाइन कोर्सेस बेचना
- ब्रांड एम्बेसडर बनना
- सेल्फ प्रमोशन करना
- सोशल मीडिया कंसल्टेंसी बनकर
- यात्रा से जुड़े विडियो
- Vlog बनाकर
- स्टोरीज़ पर प्रमोशन
- डिजाइन और फ़ोटोग्राफ़ी सेवाएं प्रदान करना
- टी-शर्ट्स और मर्च बेचना
- लाइव सत्र का आयोजन करना
- इंस्टाग्राम कंटेस्ट में भाग लेना
- फॉलोवर्स को व्यापारिक सामग्री प्रदान करना
- इंस्टाग्राम लाइव प्रदर्शन
- दूसरे के लिए caption बना के
- ब्यूटी और फैशन टिप्स साझा करना
- स्वास्थ्य और फिटनेस टिप्स देना
- अपने काम की स्किल दिखा के
इंस्टाग्राम कितने फॉलोअर्स पर पैसे देता है?
ऐसे आपके के अकाउंट की क्वालिटी आपके फोल्लोवेर्स से निर्भर करती हैं, पर इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स पर पैसा नहीं देता हैं. यह आपके काम और व्यूज पर पैसा मिलेगा. यह आप किस सोर्स से पैसा कामना चाहते हैं उसपे निर्भर करता हैं. अगर रील्स monetization से पैसा कामना चाहते हैं तो जितना आपको व्यू मिलेगा, उतने ज्यादा आप कमा सकते हो. लेकिन ब्रांड स्पॉंशरशिप में आपको फ्लॉवर्स दिखाना होता हैं. लेकिन अगर आपके पास दस हज़ार से ज्यादा फोल्लोवेर्स हैं तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
इंस्टाग्राम से फोल्लोवेर्स बड़ा के पैसे कैसे कमाएं – Instagram se Paise Kaise Kamaye ja Sakte hain
दोस्तों जैसा की हमें ऊपर बताया हैं की इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए फोल्लोवेर्स होना बहुत जरुरी हैं. अगर आप इंस्टाग्राम से पैसा कमाना चाहते हैं तो अपना फोल्लोवेर्स बढ़ाये. इसके लिए हमेशा अपने अकाउंट में एक्टिव रहे और लोगो के बिच इंटरैक्ट करे. जैसे
- कमेंट का रिप्लाई करना
- लाइव आना
- रेगुलर वीडियो अपलोड करना
- अट्रैक्टिव और इंटरेस्टिंग वीडियो बनाये
- यूजर को अंगेज करना सीखे
- अपने वीडियो को दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर करे
FAQ
भारत में 10k फॉलोअर्स के लिए इंस्टाग्राम कितना भुगतान करता है?
आप दस हज़ार फोल्लोवेर्स से महीना दस हज़ार भी कमा सकते हैं या पांच हज़ार भी. यह निर्भर करता हैं, आप किस केटेगरी में वीडियो बनाते हैं. और आपके व्यूज कैसे आते हैं. इसलिए इसमें कोई फिक्स नहीं हैं की आप महीना कितना कमा सकते हैं.
इंस्टाग्राम रील से पैसे कैसे कमाए?
दोस्तों इंस्टाग्राम रील्स से पैसा कमाने के लिए,इंस्टाग्राम क्रिएटर प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा. एक बार अपपरवेद मिल जाने के बाद इंस्टाग्राम रील्स से पैसा कमा सकते हैं.
इंस्टाग्राम पर पैसे कब मिलते हैं?
यह तो निर्भर करता हैं आप किस्से काम कर रहे हैं, अगर ब्रांड से डील हैं तो आप कभी भी उससे पैसा ली सकते हैं. और वही रील्स से पैसा कमा रहे हैं तो महीना के अंत में आपको पैसे मिलेंगे.
Also, Read More: