दोस्तों आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं, इन्ही में एक तरीका सोशल मीडिया से पैसे कमाना हैं। सोशल मीडिया पर आप पोस्ट, वीडियो शेयर करके फोल्लोवेर्स बढ़ा सकते हैं, जिसके बाद आप अच्छी-खासी रकम कमा सकते हैं। आज के इस लेख में हम इसी तरह के एक video-sharing social networking app से पैसा कमाने का तरीका सीखेंगे। इस app का नाम हैं MX TakaTak. यहां पर आप शार्ट वीडियो शेयर करके पैसा कमा सकते हैं। तो आइये जाने MX Takatak se Paisa Kaise kamayein.
सबसे पहले जानते हैं MX Takatak हैं क्या? What is MX TakaTak in Hindi
MX Takatak app एक short video sharing app हैं, जैसा की Tiktok , YouTube shorts , Snacke video आदि हैं। लेकिन यह भारतीय मूल का app हैं, जिसे भारतीय developers द्वारा बनाया गया हैं। इसमें आप अपना प्रोफाइल बनाकर वीडियो शेयर कर सकते हैं। वीडियो शेयर करने के बाद आपके फोल्लोवेर्स जुड़ेंगे। आपकी वीडियो जितनी अच्छी होगी, उतने ज्यादा फोल्लोवेर्स बढ़ेंगे। ज्यादा फोल्लोवेर्स होने के बाद आप इससे घर बैठे पैसे कमा सकते हैं और अपना एक पहचान बना सकते हैं।
MX TakaTak से पैसे कैसे कमाएं – MX TakaTak se Paisa Kaise kamaye
MX TakaTak से आप कई तरीको से पैसा कमा सकते हैं, आइये जाने उन सभी तरीको के बारे में…
1). Affiliate Marketing – Affiliate Marketing ऑनलाइन पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका हैं। Affiliate Marketing के जरिये भी किसी Online Shopping Website के Products बेचकर पैसे कमा सकते है। बस अपनी video में किसी product के बारे में बताये और उसका affiliate link दे। अगर कोई उस लिंक से purchase करेगा तो आपको उससे earning होगी।
2). Refer and Invite – MX Takatak पर आप रेफेर करके भी पैसा कमा सकते हैं। अगर आपके पास कही और ऑडियंस बेस हैं तो MX Takatak में जो आपको लिंक मिलेगा उसे शेयर करे, जब आपके लिंक से क्लिक करके कोई mx टकटक पर जुड़ेगा, तो आपको पैसे मिलेंगे।
3). Collaboration & Promotion (Sponsorship) – आपके पास फोल्लोवेर्स की संख्या बढ़ेगी तो आपको कई कंपनियों और ब्रांड के ऑफर मिलेंगे, जिनके साथ आप Collaboration कर सकते हैं। आप उस ब्रांड को promotion कर सकते हैं, इसके लिए आपको अच्छी रकम मिलेगी। इसके आलावा mx taktak पर दूसरे creator के अकाउंट के साथ आप Collaboration कर सकते हैं। इसके लिए भी आपको पैसे मिलेंगे।
4). Product Selling – अगर आपकी कोई अपनी प्रोडक्ट हैं तो उसे भी sell कर सकते हैं। अपने वीडियो के description में लिंक देकर सेल्ल कर सकते हैं।
5). Live and Donation – MX Takatak से लाइव जाकर भी पैसे कमा सकते हैं। जैसा पहले tiktok में ये ऑप्शन था जिससे tiktoker live से पैसे कमाते थे लाइव जाने पर आपके fan followers आप को sticker, emoji, gift भेजते हैं इन्हे आप coin में convert कर सकते हैं और फिर coin को बेच कर पैसा कमा सकते हैं। अगर आपको यूजर पसंद करते हैं तो आपको डोनेशन भी मिल सकता हैं।
6). Other Sites – अगर आपके पास कोई ब्लॉग, YouTube चैनल हैं तो उसमे traffic भेजकर पैसा कमा सकते है। बस इसके लिए अपने MX takatak video के description में link देना होगा।
7). Gift – MX takatak के तरफ से भी आपको समय-समय पर गिफ्ट मिलते रहेंगे। इसके आलावा कई बार पैसे भी मिलते हैं।
Also, Read More –
- मोबाइल पर आने वाले फालतू स्पैम कॉल को कैसे ब्लॉक करे?
- इन तीन तरीको से सैमसंग स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं
- ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाये
तो दोस्तों (how to earn money from mx takatak in hindi) जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में बताएं और इससे जुड़े कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में पूछे।